img-fluid

चीन में बढ़ रहा प्रकोप: 14 दिन में 14 प्रांतों में फैला कोरोना, दो सप्ताह में ही सामने आए 377 संक्रमित   

October 31, 2021

बीजिंग। चीन में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है। हर दिन यहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट के फैलते संक्रमण ने सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 17 से 29 अक्तूबर के बीच में चीन में 377 मामलों की पुष्टि हुई है। चीन के उत्तरपूर्वी सीमावर्ती शहरों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि बाहर से आने वाले यात्रियों की गहनता से जांच की जाए।

14 दिन में 14 प्रांतों में फैला संक्रमण 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फेंग ने बताया कि चीन के 14 प्रांतों में 14 दिन के अंदर ही नए मामले सामने आए हैं। इसमें कुछ कोरोना मामले ऐसे हैं, जिनमें कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं। यह चीन के लिए चिंताजनक बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और स्थिति गंभीर होती जा रही है।


रिपोर्ट ने बढ़ाई और चिंता 
स्वास्थ्य आयोग के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती परीक्षण में पता चला है कि जो कोरोना संक्रमण फैल रहा है, वह कोरोना का म्यूटेटेड वर्जन है, जो विदेशों में फैल् रहा है। अधिकारियों का कहना है कि चीन के बंदरगाहों पर गहन जांच की आवश्यकता है।

दिसंबर तक बच्चों का टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य 
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चीन ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी है। चीनी अधिकारियों का कहना है कि चीन में 75.8 प्रतिशत लोगों का पूरी तरह टीकाकरण हो गया है। अब इन लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तीन से 11 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर तक है।

Share:

आज से प्रयागराज, जोधपुर और सूरत से जुड़ जाएगा इंदौर

Sun Oct 31 , 2021
इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) के लिए आज का दिन खास है। आज से नया विंटर शेड्यूल (Winter Schedule) लागू हुआ है, जिसमें इंदौर (Indore) से तीन नए शहरों प्रयागराज, जोधपुर और सूरत (Prayagraj, Jodhpur, Surat) के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही कुल 10 नई उड़ानें शुरू हो रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved