• img-fluid

    अगर जल्‍दी लंबा करना चाहते हैं अपने बाल, तो अपनाए जावेद हबीब के ये देसी नुस्खे

  • October 09, 2021

    नई दिल्‍ली । जावेद हबीब (Javed Habib) देश के जाने-माने हेयर केयर एक्सपर्ट (hair care expert) और हेयर स्टाइलिस्ट (hair stylists) हैं। इनके चाहने वाले देश और विदेश में बड़ी संख्या में हैं। जावेद अगर बालों से जुड़ी कोई भी ट्रिक या टिप्स (trick or tips) शेयर करते हैं तो यह इस बात की गारंटी होती है कि आपको शानदार रिजल्ट मिलने वाला है। जावेद ने एक विडियो के जरिए अपने फैंस को बाल जल्दी लंबे करने का घरेलू और हर्बल नुस्खा बताया है। आप इसे अपनाकर लंबे बालों (long hair) की चाहत पूरी कर सकती हैं।

    बालों पर लगाएं ये मिश्रण
    जावेद हबीब कहते हैं कि बालों को जल्दी लंबा करने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत है।
    आधा कप नारियल का दूध
    1 चम्मच शहद
    इन दोनों चीजों को एक साथ अच्छी तरह मिक्स करें। नारियल का दूध गाढ़ा और क्रीम की तरह होना चाहिए। इसे बनाने की विधि भी हम आपके लिए लाए हैं।


    विडियो में देखें, बालों पर यह नुस्खा अप्लाई करने का तरीका

    इस तरह लगाएं

    • नारियल के दूध और शहद को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद आप इसे आधा इंच चौड़ी लेयर के रूप में बालों की जड़ों पर लगाएं।
    • इसके लिए आप बालों में मेहंदी लगाने वाले ब्रश का उपयोग कर सकती हैं।
    • जब पूरे सिर में इस मिक्स को लगा लें तो भाप में तौलिया को हल्का गर्म करें और 20 मिनट के लिए बालों को इस हल्की गर्म तौलिया को लपेट लें।
    • इसके बाद ताजे पानी से बालों में शैंपू कर लें। सप्ताह में दो बार इस नुस्खे को जरूर अपनाएं और बालों की शाइन, ग्रोथ और थिकनेस को इंजॉय करें।

    ऐसे बनाएं नारियल का दूध

    • नारियल का दूध बनाने के लिए आप कच्चा गोला लें। इसके काटकर मिक्सी में डाल लें और थोड़ा सा दूध मिलाकर पीस लें। बस आपका नारियल का दूध तैयार है।
    • इसे कितना पतला और कितना गाढ़ा बनाना है, इस बात को ध्यान में रखते हुए ही इसमें दूध मिक्स करें। यदि आप दूध का उपयोग ना करना चाहें तो पानी का उपयोग भी कर सकती हैं। हालांकि दूध मिक्स करने से आपके बालों को लैक्टिक एसिड और प्रोटीन का पोषण भी मिलेगा।
    • इस नुस्खे को अपनाने के लिए आप 2 इंच लंबे तीन टुकड़े नारियल लेकर आधा कप दूध के साथ मिक्सी में पीस लें और फिर इसमें एक चम्मच शहद मिला लें और बालों में लगाएं। आपके बाल यदि लंबे हैं तो नारियल और दूध की मात्रा बढ़ा लें।

    Share:

    कान की बनावट बताती है कि आप लकी हैं या नहीं, धनवान बनेंगे या नहीं, आपका व्यक्तित्व कैसा है

    Sat Oct 9 , 2021
    नई दिल्ली। दुनिया के हर शख्स की कान की बनावट (ear Shape) अलग होती है. किसी के कान बड़े होते हैं, तो किसी के कान छोटे होते हैं. किसी के कानों पर अधिक बाल होते हैं, तो किसी के कान मोटे होते हैं. कानों की बनावट (ear texture) के हिसाब से ही शख्स का व्यक्तित्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved