डेस्क। वॉट्सऐप (WhatsApp) ने हाल ही में नया फीचर Joinable Calls लॉन्च किया है. इस नए फीचर से यूज़र्स चल रही वीडियो कॉल को भी जॉइन कर सकते हैं. जॉइनेबल कॉल फीचर का मकसद है कि यूज़र्स अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के कॉल को मिस न करें. इस फीचर के तहत यूज़र चल रही कॉल को छोड़ कर दोबारा फिर से जॉइन भी कर सकते हैं. यूज़र्स को उनके कॉल लॉग में ‘tap to join’ ऑप्शन मिलता है, जिसपर जाकर वह मिस्ट ग्रुप कॉल में जुड़ सकते हैं.
Note: ध्यान रहे कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हो. आइए जानते हैं कैसे WhatsApp पर मिस्ड ग्रुप कॉल को join किया जाता है.
कई बार हमें ग्रुप वीडिया/वॉइस की आई कॉल मिस हो जाती है और हमें उस कॉल के मेंबर से खुद को फिर से ऐड करने के लिए कहना पड़ता है, लेकिन नए फीचर के आने के बाद इस मिस्ड कॉल को यूज़र अपने हिसाब से जॉइन कर सकेंगे.
Group Call की जानकारी : ग्रुप चैट पर वीडियो कॉल शुरू करने के लिए यूज़र को सबसे पहले उस WhatsApp ग्रुप चैट को ओपन करना होगा, जिससे आप बात करना चाहते हैं. अगर ग्रुप में 9 या उससे ज़्यादा लोग हैं तो Group Call Button पर टैप करें, और अगर ग्रुप में 8 या उससे कम है तो आपको Video Call पर टैप करना होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved