उज्जैन। जिले के भू-जल स्तर में तेजी से गिरावट आ रही है। उज्जैन की बात करें तो मार्च में ही 26 फीट से ज्यादा जल स्तर नीचे गिर चुका है। सामान्य तौर पर उज्जैन में 25 फीट तक पानी मिल जाता है। वर्तमान में 28 से 30 फीट पर मिल रहा है। आशंका है कि मई तक जल स्तर 35 से 40 फीट नीचे चला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बढ़ती गर्मी व दोहन की वजह से तेजी से जिले का भू-जल स्तर गिर रहा है। भू-जल कार्यालय के आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले दो साल तक जिले का औसतन भू-जल स्तर अप्रैल में 40 से 45 फीट नीचे था, जो इस बार मार्च में ही औसतन 35 फीट नीचे जा पहुँचा है। बावजूद, शहर के भूजल की मौजूदा स्थिति को जानने के बाद भी जिम्मेदार अफसरों की ओर से पर्याप्त प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। हाल ही में एमआइसी बैठक में शहर में जल संकट से निपटने के लिए टैंकरों के संचालन के लिए योजना बना ली गई, लेकिन जल का पुनर्भरण कैसे हो? इसका संचय कैसे हो? इस पर अब भी कोई खास ध्यान नहीं है। मामले में सहायक भू जल विद् प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिले का भू जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है। इससे मई में कुछ क्षेत्रों में पेयजल की समस्या खड़ी हो सकती है। जून में यदि समय रहते बारिश नहीं हुई तो दिक्कत और भी बढ़ेगी। सम्बन्धित विभागों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved