img-fluid

इंदौर एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग करने वाली कंपनी का ठेका निरस्त

August 07, 2023

  • अधिकारियों ने जब्त की 1 करोड़ की बैंक गारंटी

इंदौर (Indore)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम करने वाली कंपनी ओरिया सूर्य चेतवाका एयरकैब ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेस प्रा. लि. का ठेका एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने निरस्त कर दिया है। यह कंपनी इंदौर और भोपाल के साथ ही देश के 11 एयरपोट्र्स पर काम कर रही थी। कंपनी पर टेंडर नियमों के उल्लंघन के आधार पर यह कार्रवाई की गई। इसके बाद इंदौर एयरपोर्ट के अधिकारी दिल्ली जाकर कंपनी की 1 करोड़ रुपए की बैंक गांरटी भी जब्त करके लाए हैं।

कंपनी ने अक्टूबर 2022 से इंदौर एयरपोर्ट पर भी काम शुरू किया था। टेंडर में शर्त थी कि बताया कंपनी या उसके पदाधिकारी एक ही समय में एयरपोर्ट अथोरिटी में एक से अधिक लाभ के पदों पर नहीं हो सकते हैं। कंपनी द्वारा यह जानकारी दी गई कि उसके पदाधिकारी इस शर्त का पालन करते हैं, लेकिन शिकायत में कहा गया था कि कंपनी के डायरेक्टर एक से अधिक कंपनियों में लाभ के पद पर हैं या दूसरी कंपनियों में उनके शेयर हैं। जांच में शिकायत सही पाई जाने पर अथोरिटी ने ऐसी सभी एयरपोर्ट जहां कंपनी के पदाधिकारी नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, वहां टेंडर निरस्त कर दिया है। अथोरिटी के आदेश पर कंपनी की इंदौर एयरपोर्ट के ठेके के लिए जमा 1 करोड़ की बैंक गारंटी को जब्त किया जाना था। इसके लिए इंदौर एयरपोर्ट के अधिकारियों को दिल्ली भेजा गया। अधिकारी जब वहां पहुंचे तो बैंक ने दस्तावेजी औपचारिकताओं का हवाला देते हुए तुरंत बैंक गारंटी देने से इनकार कर दिया। इसके चलते अधिकारियों को तीन दिन दिल्ली में रुकना पड़ा।


नई कंपनी के लिए फिर होंगे टेंडर
ग्राउंड हैंडलिंग के तहत कंपनी विमानों के आने पर उन्हें पार्क करवाने में मदद, यात्रियों के चढऩे-उतरने के लिए सीढिय़ों की व्यवस्था, सामान की लोडिंग-अनलोडिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। जल्द ही नई कंपनी की नियुक्ति के लिए दोबारा टेंडर भी जारी होंगे।

Share:

ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स निकालने वाली सिर्फ 25 किट ही मौजूद

Mon Aug 7 , 2023
दो गुना रफ्तार से बढ़ रहे है डेंगू के मरीज एमवाय हॉस्पिटल की इंदौर (Indore)। अगस्त माह के शुरुआत के साथ ही शहर में डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या दो गुना रफ्तार से बढ़ रही है, मगर एमवाय हॉस्पिटल की ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स निकालने वाली सिर्फ 25 किट ही मौजूद है, जबकि एमवाय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved