• img-fluid

    सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 22.5 फीसदी बढ़ कर 16.68 लाख करोड़ रुपये हुआ

  • March 12, 2023

    – शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 13.73 लाख करोड़ रुपये, संशोधित लक्ष्य का 83 फीसदी

    नई दिल्ली (New Delhi)। आयकरदाताओं (income tax payers) ने सरकार की झोली में फिर इतना पैसा डाल दिया है कि पिछला रिकॉर्ड टूट (broke the previous record) गया। देश का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (Gross Direct Tax Collection) वित्त वर्ष 2022-23 में 10 मार्च तक 16.68 लाख करोड़ रुपये (Rs 16.68 lakh crore) पर पहुंच गया है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह से 22.58 फीसदी से ज्यादा है।


    वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि चालू वित्त वर्ष में 10 मार्च तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष (2021-22) के मुकाबले 22.58 फीसदी से अधिक है। आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह भी 13.73 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से 16.78 फीसदी अधिक है।

    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के मुताबिक 10 मार्च तक प्रत्यक्ष कर संग्रह के आंकड़ों में लगातार वृद्धि जारी है। सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल बजट अनुमानों का 96.67 फीसदी और प्रत्यक्ष कर संग्रह कुल संशोधित अनुमानों का 83.19 फीसदी है।

    वित्त मंत्रालय ने कहा कि सीबीडीटी एक अप्रैल, 2022 से 10 मार्च, 2023 के दौरान 2.95 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड से 59.44 फीसदी अधिक है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अडाणी एयरपोर्ट्स ने रिकॉर्ड 14.25 मिलियन यात्रियों को किया हैंडल

    Sun Mar 12 , 2023
    -एयर ट्रैफिक में 100% की वृद्धि, पूर्व-महामारी के स्तर को छुआ अहमदाबाद (Ahmedabad)। पिछले वर्ष की तुलना में एयर ट्रैफिक (air traffic) में लगभग 100% की वृद्धि (100% increase) हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में इन एयरपोर्ट्स का उपयोग करने वाले 14.25 मिलियन से अधिक यात्रियों (over 14.25 million passengers) के साथ, पूर्व-महामारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved