नई दिल्ली (New Delhi)। चालू वित्त वर्ष 2023-24 (Current financial year 2023-24) में अबतक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (Gross direct tax collection) 6.53 लाख करोड़ रुपये (Rs 6.53 lakh crore) रहा है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 15.73 फीसदी ज्यादा है।
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 10 अगस्त तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह सालाना आधार पर 15.73 फीसदी बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपये रहा है। रिफंड समायोजित करने के बाद शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 5.84 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 17.33 फीसदी अधिक है।
मंत्रालय के मुताबिक केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के प्रत्यक्ष कर संग्रह का 10 अगस्त 2023 तक का अस्थायी आंकड़ा बताता है कि सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। कर संग्रह चालू वित्त वर्ष 2023-24 के प्रत्यक्ष कर संग्रह के बजटीय अनुमान का 32.03 फीसदी है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 में सीबीडीटी ने 10 अगस्त तक 69,000 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में लौटाई गई राशि के मुकाबले 3.73 फीसदी अधिक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved