उत्तर प्रदेश । हमीरपुर जिले (Hamirpur district) के एक क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) में एक दूल्हा कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाया गया है. घटना सिसोलर थाना क्षेत्र के बक्चो गांव में हुई जहां धर्मेंद्र की बारात असगहा तमौरा गांव में दुल्हन के घर के लिए निकलने वाली थी.
जैसे ही बारात निकल रही थी, दूल्हे की कोविड जांच रिपोर्ट आई और पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव है. बारात को पुलिस टीम ने रोका और दूल्हे को जिले के क्वारंटीन सेंटर ले जाया गया.
क्वारंटीन सेंटर में भर्ती हुआ दूल्हा
मौदाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अनिल सचान ने कहा, “दूल्हे को क्वारंटीन सेंटर में भर्ती कराया गया था और उसकी हालत स्थिर है.” परिवार के सदस्यों ने कहा कि धर्मेंद्र के पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद वे शादी को फिर से शेड्यूल करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved