डेस्क: शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) रोमांटिक डांस (Romantic Dance) तैयार करते हैं. एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए अच्छे से अच्छे गाने चुनते हैं लेकिन इस मामले में एक दुल्हन (Bride) के साथ तो गजब का मजाक हो गया. शादी के बाद रिसेप्शन के लिए दुल्हन सज-धज कर वैन्यू पर पहुंची. वह अपने दूल्हे के साथ डांस करके अपने रिसेप्शन को खास बनाने की प्लानिंग ही कर रही थी, तभी दूल्हे ने एक अजीब काम कर दिया.
दुल्हन की मां के साथ करने लगा डांस
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में दूल्हा अपनी दुल्हन को छोड़कर अपनी और दुल्हन की मां के साथ डांस (Dance) करता नजर आ रहा है. दूल्हा दोनों मांओं के बीच मस्त ठुमके लगा रहा है और बीच-बीच में उनके साथ कपल डांस भी करता है. एक साथ 2 मांओं के साथ डांस करते हुए भी दूल्हे की उनके साथ केमेस्ट्री जरा भी नहीं गड़बड़ाती है. वहीं दूल्हा-दुल्हन की मांएं भी उसका पूरा साथ देते हुए कमाल का डांस करती हैं.
जलकर खाक हुई दुल्हन
कुल मिलाकर दूल्हा-दुल्हन की मांओं और दूल्हे का यह डांस परफेक्टर नजर आता है लेकिन यह बात दुल्हन को रास नहीं आती है. दूल्हे को अपने साथ डांस न करते देख दुल्हन को बुरा लगता है. वैसे दूल्हे ने दुल्हन के लिए यह सरप्राइज खासतौर पर तैयार किया था. वहीं रिसेप्शन में आए सारे मेहमान इस डांस को खूब एंजॉय करते हैं.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर @just.jully नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को यूजर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘काश मेरी शादी में भी ऐसा हो, मैं बहुत खुश होऊंगी.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बिचारी दुल्हन.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved