• img-fluid

    भारत में दूल्‍हा और पाकिस्‍तान में दुल्‍हन, काजी ने कराया ऑनलाइन निकाह

  • August 04, 2023

    नई दिल्ली। भारत में इन दिनों पाकिस्‍तान की सीमा हैदर और सचिन अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्‍तान की एक और लड़की भारत की दुल्‍हन बन गई है। इस शादी की चर्चा इसलिए हो रही है कि भारत में दूल्‍हा और पाकिस्‍तान में दुल्‍हन है और हो गया ऑनलाइन निकाह।

    बता दूं कि राजस्‍थान के जोधपुर में रहने वाले अरबाज ने पाकिस्तान की अमीना से ऑनलाइन निकाह किया है। दोनों के ही परिजन और रिश्‍तेदार विडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े और भारत एवं पाकिस्‍तान में बैठे काजी ने दोनों को निकाहनाम पढ़ाकर शादी संपन्‍न करा दिया। दूल्‍हे का कहना है कि वीजा मिलने पर पाकिस्‍तान से दुल्‍हन आ जाएगी।


    राजस्‍थान के जोधपुर में रहने वाले मकान के ठेके का कार्य करने वाले मोहम्‍मद अफजल के छोटे बेटे अरबाज ने पाकिस्‍तान की अमीना से ऑनलाइन शादी किया है। दोनों ने बुधवार की रात पूरे रस्‍मो के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से निकाह किया। भारत और पाकिस्‍तान में बैठे काजी ने दोनों को निकाहनामा पढ़ाया।

    Share:

    15 सरपंच और 7 सचिव ने की है पंचायत की राशि का गबन, जेल वारंट जारी

    Fri Aug 4 , 2023
    शिवपुरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों के 15 तत्कालीन सरपंचों, 7 सचिव को वसूली राशि वापस नहीं किए जाने के कारण जेल वारंट जारी किए है।जारी निर्देशों के तहत तत्कालीन सरपंच जो कि ग्राम पंचायत में सरपंच की हैसियत से ग्राम पंचायतो का अभिलेख या धन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved