• img-fluid

    एक छोटी सी बात नहीं बताने को दूल्हे ने समझा धोका, माँगा तलाक, सब हैरान

  • December 28, 2020

    वडोदरा। पीरियड्स यानि मासिक धर्म को लेकर समाज में कई तरह के जागरुकता भरे कार्यक्रम या कैंपेन चलाए जाते हैं लेकिन समाज के एक तबके में आज भी रूढवादी सोच कायम है और इसका ताजा उदाहरण गुजरात से आया है। यहां के वडोदरा में एक शख्स ने पीरियड्स को लेकर ही अपनी पत्नी से तलाक मांगा है।

    शख्स ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को शादी के दिन पीरियड्स हो रहे थे लेकिन उसने शादी के दिन हो रहे पीरियड्स की बात उससे और पूरे परिवार से छिपाई थी। जब परिवार को पता चला तो उसकी मां को यकीन ही नहीं हुआ। इसके बाद शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला करते हुए कोर्ट में याचिका दायर कर दी। शख्स का कहना कि दुल्हन ने हमारे पूरे परिवार को धोखा दिया।

    फैमिली कोर्ट में दायर तलाक की याचिका में शख्स ने दावा किया कि उसकी पत्नी ने पीरिड्यस के दौरान शादी की रस्म पूरी की और बाद में जब प्रार्थना करने के लिए मंदिर जाने लगे तो उसने तब अपने पीरियड्स के बारे में बताया। मामला इसी जनवरी का है जब दोनों ने शादी कर ली थी। महिला एक शिक्षक है जबकि शख्स एक निजी कंपनी में काम करता है। शख्स ने आगे आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसे परिवार के खर्च में योगदान नहीं देने के लिए कहा क्योंकि उसका बड़ा भाई पहले से ही घर की देखभाल कर रहा था।

    शख्स ने यह भी कहा कि उसकी पत्नी ने उसे हर महीने खर्च के लिए 5,000 रुपये देने की मांग भी की और घर पर एक एयर कंडीशनर लगाने को भी कहा। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि जब उसने अपनी पत्नी से कहा कि वह एक एसी का खर्च नहीं उठा सकता, तो उसने उससे झगड़ा किया और फिर अपने माता-पिता के साथ रहने के लिए घर छोड़ दिया। शख्स के मुताबिक उसने कई बार मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन पत्नी हर बार झगड़ के मायके चले जाती है।

    Share:

    असम में मदरसा और संस्कृत की सरकारी शिक्षा होगी बंद, विधानसभा में बिल पेश

    Mon Dec 28 , 2020
    गुवाहाटी । असम विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से आरंभ हुआ। पहले दिन राज्य के शिक्षा, वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने सदन में असम रिपिल-2020 बिल को पेश किया। जिसको लेकर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) और कांग्रेस ने इसका जमकर विरोध किया। ज्ञात हो कि भाजपानीत गठबंधन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved