गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन मे जिले में लूट, डकैती, चोरी, ठगी आदि संपत्ति संबंधी मामलों में गुना पुलिस द्वारा सघनता से कार्यवाही करते हुये उक्त मामलों के शीघ्रता से खुलासे किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में कुम्भराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह माबई एवं उनकी टीम द्वारा विगत दिनांक 1 दिसंबर की रात को कुम्भराज में किराना व्यापारी के साथ मारपीट कर लूट की बारदात का पर्दाफास करते हुये, घटना को अंजाम देने वाले तीनों अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तार कर लिया गया है एवं जिनके कब्जे से लूटे गये रूपयों के 5,000 रूपये भी बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई हैं ।
व्यवसाई पर हमला, लूट को अंजाम
फरियादी कमलेश कुमार पुत्र रामनारायण तापडिया निवासी खेडापति मौहल्ला कुम्भराज द्वारा कुम्भराज थाना पुलिस को रिपोर्ट की गई थी कि 1 दिसंबर की रात को वह अपनी किराने की दुकान को मंगल कर मोटर सायकल से अपने घर जा रहा था, कि रास्ते में गोल मण्डल के पास तीन नकाबपोस व्यक्तियों द्वारा उस पर अचानक से लोहे की रोड से हमला कर दिया, जिससे वह मोटर सायकल सहित गिर गया एवं हमला करने वालों ने उसके साथ झूमाझटकी भी गई, फिर उसके चिल्लाचौंट करने पर वह तीनों लोग वहां से भाग निकले एवं जो जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देकर गये हैं । जिसकी रिपोर्ट पर से थाना कुम्भराज में अज्ञात तीन आरोपियों के विरुद्ध अप. क्र 341/22 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं पुलिस विवेचना में आरोपियों द्वारा फरियादी के 15 हजार रूपये लूटकर ले जाना भी पाये जाने पर प्रकरण में धारा 394 भादवि का इजाफा किया गया ।
सक्रियता से गिरफ्त में आए तीनों लुटेरे
किराना व्यवसाई के साथ हुई मारपीट एवं लूट की उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा गंभीरता लेकर इस घटना के अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द पतारसी कर प्रकरण का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिये गये । निर्देशानुसार कुम्भराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह माबई अपनी टीम के साथ प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की तलाश व पतारसी में सक्रियता से जुट गये एवं इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, जिसके परिणामस्वरूप घटना के मात्र 12 घंटों के भीतर ही घटना को अंजाम देने वाले तीनों अज्ञात आरोपियों की पहचान धर्मेन्द्र अहिरवार, शिवम साहू व आदित्य अहिरवार निवासीगण साहू मौहल्ला कुम्भराज के रूप में कर ली गई एवं जिनकी सघनता से तलाश की गईं, जिसके परिणामस्वरूप आज मुखबिर से मिली सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये किराना व्यवसाई के साथ मारपीट व लूट करने वाले तीनों आरोपियों 1-धर्मेन्द्र पुत्र स्व. रामस्वरूप अहिरवार उम्र 19 साल, 2-शिवम पुत्र कमलेश साहू उम्र 18 साल तथा 3-आदित्य पुत्र पवन अहिरवार उम्र 18 साल निवासीगण साहू मौहल्ला कुम्भराज को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्होंने पूछताछ पर किराना व्यवसाई के साथ घटना करना स्वीकार किया, पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से लूट के 5,000 रूपये भी बरामद कर लिये गये हैं एवं शेष रूपये आरोपियों द्वारा खर्च कर देना बताया । इस प्रकार किराना व्यवसाई के साथ मारपीट एवं लूट की घटना का पुलिस द्वारा शीघ्र पर्दाफास करते हुये घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved