क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक कल होने की संभावना, कई छूट मिलना संभव
इन्दौर।
अनलॉक 1 के पहले चार दिनों की समीक्षा के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट समिति (Crisis Management Committee) और जिला प्रशासन (District Administration) सोमवार से कुछ और क्षेत्रों में छूट दे सकता है। किराना दुकानों (Grocery Stores) का समय बढ़ाया जा सकता है, वहीं होटलों (Hotels) तथा रेस्टोरेंट (Restaurants) से होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा भी शुरू की जा सकती है।
कल क्राइसिस मैनेजमेंट समिति (Crisis Management Committee) की बैठक होने की संभावना है। कोरोना की दूसरी लहर में मिली छूट की समीक्षा के बाद कुछ और बाजारों को छूट दी जा सकती है। शहर में विवाह प्रतिबंधित हैं, लेकिन दूसरे शहरों में यहां से थोक सप्लाई होती है, इसलिए कपड़ा, सराफा, रेडीमेड बाजार वालों ने छूट मांगी है, ताकि जिन जिलों में विवाह पर प्रतिबंध नहीं है वहां ऑर्डर का माल पहुंचाया जा सके। इसके साथ निजी कार्यालयों, होटल, रेस्टोरेंट, सुपर बाजार को भी छूट दिए जाने की संभावना है। वर्तमान में किराना दुकानों (Grocery Stores) का समय सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक का है, उसे बढ़ाकर शाम तक किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved