बैतूल। एक किराना दुकान (grocery store) में बीती रात्रि में अचानक आग लग गई। आग किस कारण से लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है। आग लगने से दुकान के मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पीडि़त ने इसकी शिकायत चोपना थाने में दर्ज कराकर मुआवजा (compensation) दिए जाने की मांग की है। यह घटना शुक्रवार रात्रि करीब 7 बजे जिला मुख्यालय से 80 किमी. दूर घोड़ाडोंगरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम चोपना में घटित हुई है।
चोपना पुलिस थाना प्रभारी एआर खान ने बताया कि आग लगने की शिकायत प्राप्त हुई है। आग लगने का कारण अज्ञात है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
श्री खान ने बताया कि चोपना पुलिस थाना अंतर्गत विष्णुपुर निवासी प्रवीण विश्वास पिता ठाकुर विश्वास के किराने की दुकान में आग लगने की बजह से दुकान में रखी सामग्री एवं कीमती सामान जलकर खाक होने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में दुकान के मालिक प्रवीण बिस्वास ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे के आसपास में दुकान के पीछे घर में काम कर रहा था तभी मुझे दुकान से आग की उठती हुई लपटें दिखाई दी। मेरे द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगो ने डायल 100 को कॉल करके स्थानीय लोगो की मदद से बमुश्किल आग को बुझाया।
6 लाख रुपए का हुआ नुकसान
इस आगजनी में दुकान में रखी किराना सामग्रियों के साथ- साथ बिजली के उपकरण टीवी, फ्रिज ,पंखा आदि समान जलकर खाक हो गए जिसमें मेरा करीबन 5 से 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आगजनी की शिकायत चोपना थाने में की है। पीडि़त ने प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved