नई दिल्ली। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड अटैक कर दिया। इस हमले में 5 जवानों के घायल होने की जानकारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की एक संयुक्त पेट्रोलिंग टीम पर ये हमला किया गया है। हमले में घायल जवानों को पास के अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एक जवान की हालात नाजुक बताई जा रही है। आतंकियों की इस कायराना हरकत में जम्मू कश्मीर पुलिस के एसपीओ शहीद हो गए।
पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। आतंकियों ने निशात पार्क के पास सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। शुरुआती सूचना के अनुसार घायलों में 2 सीमा सुरक्षाबल के जवान और 3 पुलिसकर्मी हैं। आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना दोनों मिलकर घाटी से आतंकियों के सफाए में जुटी हैं। कई कुछ महीनों में कई आतंकियों को सेना और पुलिस ने ढेर कर दिया है। सेना की कड़ाई के बाद अब जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें भी नाकाम होने लगी हैं जिसके कारण आतंकवादियों में बौखलाहट बढ़ने लगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved