श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar of Jammu and Kashmir) में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले मंगलवार को आतंकियों (terrorists) ने श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र (Hari Singh High Street Area) में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला (grenade attack) किया। जिसमें एक सुरक्षाकर्मी दो महिलाएं व एक नागरिक घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए तुरंत श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल (SMHS Hospital) में भर्ती करवाया गया है। ये हमला दोपहर करीब साढ़े तीन बजे किया गया। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी (area siege) कर दी और सभी नाको पर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक घायलों की पहचान अस्मत जुहूर पत्नी जुहूर अहमद, चरार-ए-शरीफ बड़गाम, एसीबी इंस्पेक्टर तनवीन हुसैन निवासी बड़गाम, एसीबी इंस्पेक्टर की पत्नी तनवीरा, मोहम्म्द शफी बट, नुसरत निवासी नवाब बाजार श्रीनगर, जहूर अहमद लोन निवासी खानियार श्रीनगर और ज्ञासुद्दीन निवासी असम के रुप में हुई है। इससे पहले 16 जनवरी को पुराने श्रीनगर शहर में आतंकियों ने सराफ कदल (Saraf Kadal) इलाके में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया था। इसमें एक पुलिसकर्मी (policeman) और एक आम नागरिक (Ordinary citizen) घायल हो गए थे।
हाल ही में गणतंत्र दिवस (Republic day) के कार्यक्रमों को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इस हादसे के बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षा बलों के हाथ कोई भी आतंकवादी नहीं लगे हैं। हाल ही में पुलिस ने शहर में चेकिंग पॉइंट्स (checking points) की संख्या बढ़ा दी है। पुलिस केंद्र शासित प्रदेश (Police Union Territory) में लगातार सतर्क बनी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved