श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर (Srinagar, the capital of Jammu and Kashmir) के लाल चौक पर आतंकी हमला हुआ है। श्रीनगर के लाल चौक के अमीरा कडाल (Amira Kadal) इलाके में रविवार को ग्रेनेड अटैक (grenade attack) हुआ है। इस घटना में 1 नागरिक की मौत हो गई। जबकि एक पुलिसकर्मी समेत 21 लोग घायल हो गए। हमले में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों को दबोचने के लिए सैन्य ऑपरेशन (military operation) शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के लाल चौक (Lal Chowk) में एक संदिग्ध आतंकी ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। आतंकी ने पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त दस्ते को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया। सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर जिले (Srinagar District of Central Kashmir) में हुए इस हमले में एक आम नागरिक की मौत हो गई है जबकि 21 लोग घायल हो गए हैं। SMHS अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ कंवलजीत सिंह (Medical Superintendent Dr. Kanwaljit Singh) ने कहा कि घटना में 21 लोग घायल हुए हैं। इनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक ‘रविवार शाम 4 बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट (Hari Singh High Street) पर तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड से हमला (Terror Attack) किया। घटनाके बाद आतंकी तुरंत मौके से फरार हो गए। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले भी आतंकियों ने लाल चौक पर हमला किया था। आतंकियों के हमले में तब एक जवान समेत तीन लोग घायल हो गए थे। तब भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका था। उस वक्त ग्रेनेड सड़क किनारे गिरकर फटा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved