• img-fluid

    सत्यसांई चौराहा फ्लायओवर के लिए हरे-भरे पेड़ों को काटा

  • July 28, 2024

    • एक तरफ शहरभर में हरियाली महोत्सव तो दूसरी तरफ पेड़ों की बलि
    • अभी एक तरफ से काम शुरू करने की है तैयारी

    इंदौर। शहरभर में पौधारोपण अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है, वहीं सत्यसांई चौराहे पर फ्लायओवर निर्माण का काम शुरू हो गया है। निरंजनपुर तरफ बस लेन में बैरिकेडिंग करने के बाद कांट्रेक्टर कंपनी ने मुख्य मार्ग और सर्विस रोड के बीच में डिवाइडर पर लगे हरे-भरे पेड़ों को काटा जा रहा है।


    फ्लायओवर के कारण दर्जनों हरे-भरे पेड़ों की शाखाएं काटी जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार जो पेड़ ज्यादा घने हो गए हैं और जिनसे बड़े वाहनों की आवाजाही में कठिनाई होगी, उन्हें या तो काटा जा रहा है या उनकी शाखाएं हटाई जा रही हैं। ब्रिज निर्माण के दौरान यह काम चारों तरफ होगा। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) कर रहा है। इसके लिए केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय ने 62.45 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। अगले दो साल में इस सिक्स लेन फ्लायओवर का काम पूरा करने का लक्ष्य है। फिलहाल एक तरफ (निरंजनपुर भुजा) काम शुरू भो हो गया है, जैसे-जैसे काम आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे विजय नगर तरफ बैरिकेडिंग कर बाधाएं हटाने का काम शुरू होगा। यहां से गुजरने वाले लोगों को सडक़ किनारे हरेभरे पेड़ कटने से दर्द झलक रहा है।

    Share:

    एयर टैक्सी को नहीं मिल रहे यात्री, 31 जुलाई के बाद की बुकिंग बंद

    Sun Jul 28 , 2024
    आज से 31 जुलाई के बीच की सभी उड़ानें खाली भगवान भरोसे एयर टैक्सी, कंपनी की वेबसाइट पर संदेश- 31 जुलाई के बाद की बुकिंग 25 जुलाई से खुलेगी, लेकिन आज 28 जुलाई तक नहीं खुली इंदौर, विकाससिंह राठौर। मध्यप्रदेश सरकार (madhya pradesh government) के पर्यटन विभाग (Tourism Department) द्वारा प्रदेश के शहरों को हवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved