इंदौर। शहरभर में पौधारोपण अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है, वहीं सत्यसांई चौराहे पर फ्लायओवर निर्माण का काम शुरू हो गया है। निरंजनपुर तरफ बस लेन में बैरिकेडिंग करने के बाद कांट्रेक्टर कंपनी ने मुख्य मार्ग और सर्विस रोड के बीच में डिवाइडर पर लगे हरे-भरे पेड़ों को काटा जा रहा है।
फ्लायओवर के कारण दर्जनों हरे-भरे पेड़ों की शाखाएं काटी जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार जो पेड़ ज्यादा घने हो गए हैं और जिनसे बड़े वाहनों की आवाजाही में कठिनाई होगी, उन्हें या तो काटा जा रहा है या उनकी शाखाएं हटाई जा रही हैं। ब्रिज निर्माण के दौरान यह काम चारों तरफ होगा। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) कर रहा है। इसके लिए केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय ने 62.45 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। अगले दो साल में इस सिक्स लेन फ्लायओवर का काम पूरा करने का लक्ष्य है। फिलहाल एक तरफ (निरंजनपुर भुजा) काम शुरू भो हो गया है, जैसे-जैसे काम आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे विजय नगर तरफ बैरिकेडिंग कर बाधाएं हटाने का काम शुरू होगा। यहां से गुजरने वाले लोगों को सडक़ किनारे हरेभरे पेड़ कटने से दर्द झलक रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved