उज्जैन। महाकाल विस्तारीकरण योजना के पहले चरण के कार्यों का जून महीने में प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे। इन कार्यों की स्थिति देखने के लिए कल नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह शहर आए थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि महाकाल विस्तारीकरण कार्यों के साथ-साथ महाकाल कॉरीडोर में हरियाली का ध्यान रखा जाए और यहाँ हरे-भरे पेड़ पौधे लगाए जाए। त्रिवेणी संग्रहालय में उन्होंने निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कॉरीडोर एरिया आदि स्थानों में फव्वारे एवं ग्रीन एरिया को बढ़ाया जाये, ताकि आगन्तुक श्रद्धालुओं को सुन्दरता दिखाई दे। प्रथम चरण के निर्माण कार्यों को तय समय में पूरा किया जाए। जनप्रतिनिधियों को कलेक्टर आशीष सिंह ने आश्वस्त किया कि पहले चरण के काम 15 मई तक प्रस्तावित लोकार्पण के लिए पूरे कर लिये जायेंगे। मंत्री को जानकारी दी गई कि महाकालेश्वर मन्दिर के आसपास सम्बन्धित परियोजनाएं, जिनमें महाकाल मन्दिर परिसर विकास योजना का प्रथम चरण का लगभग 88 प्रतिशत कार्य अभी तक पूर्ण हो गया है। इसी तरह पार्किंग एवं भूमि विकास, फेसिलिटी सेन्टर-2 का निर्माण, महाकाल द्वार तथा रामघाट प्राचीन मार्ग का संरक्षण, लाल पुल-नृसिंह घाट-हरसिद्धि चौराहा मार्ग, ऐतिहासिक मन्दिरों एवं विरासतों पर सौंदर्यीकरण हेतु फसाड लाईटिंग, नृसिंह घाट पम्पिंग स्टेशन तथा पाईप लाइन कार्य, रूद्र सागर कैचमेंट क्षेत्र में सीवर लाइन, श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर हेतु आकर्षक लाईटिंग एवं साउण्ड सिस्टम आदि कार्य लगभग पूर्ण हो गये हैं और उक्त कार्य 15 मई तक पूर्ण कर लिये जायेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved