चंडीगढ़ ! पंजाब में प्रथम ग्रीन समिट सम्मेलन (Green Summit Conference) का आयोजन किया गया जिसमें लोक नीति निर्माताओं और उद्योगपतियों (industrialists) ने एक मंच पर स्वच्छ वायु (clean air) सुनिश्चित कर एक बेहतर कल के लिए चर्चा की, विचार साझा किए और नवप्रवर्त न पर ध्यान केंद्रित किया।
हरित सम्मेलन- पंजाब संस्करण नाम से यह पहल समुदाय निर्माण, ज्ञान, परामर्श और मीडिया संगठन एपीएसी न्यूज नेटवर्क द्वारा किया गया जिसमें राजकाज, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य स्टार्टअप क्षेत्रों के लिए टिकाऊ प्रौद्योगिकी एवं नवप्रवर्तन के महत्व पर जागरूकता पैदा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। सभी के लिए एक स्वच्छ, हरित एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में विश्वास के साथ इस ग्रीन समिट पहल को थिंक गैस द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव और नवीन एवं अक्षय ऊर्जा स्रोत विभाग के अपर मुख्य सचिव, पंजाब सरकार एव ए वेणु प्रसाद ने मुख्य अतिथि के तौर पर अध्यक्षता की जबकि ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव तेजवीर सिंह सम्मानित अतिथि रहे। साथ में चंडीगढ़ स्थित ब्रिटिश उप उच्चायुक्त सुश्री केरोलिन रोवेट भी मौजद रहीं।
इस आयोजन में हिस्सा लेने और संबोधन करने वाले अन्य गणमान्य लोगों में पंजाब सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव तेजवीर सिंह, पजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर आदर्श पाल विज, वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक बसंत राज कुमार पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी के निदेशक एम पी सिंह, पंजाब सरकार के पयार्वरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सयुक्त निदेशक गुरहरमिदर सिंह, थिक गैस के सीईओ हरदीप सिंह राय और थिंक गैस के अध्यक्ष मार्केटिंग एवं कारोबार विकास संदीप त्रेहन शामिल रहे।
सत्र का उद्घाटन करते हुए ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव तेजवीर सिंह, आईएएस ने कहा, हमें जीवाश्म ईंधन से हरित ऊर्जा की ओर बढ़ने की जरूरत है जोकि सस्ता, टिकाऊ हो सकता है और जिसके हासिल करने का हम प्रयास कर रहे हैं।
पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर आदर्श पाल विज ने कहा, आज पर्यावरण का मुद्दा परिचर्चा से परे जा चुका है और समय आ गया है कि समाधानों को लागू किया जाए।
वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक बसंत राज कुमार ने कहा, हमारे तटीय नगर खतरे में हैं, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिस गति से हम जीवाश्म ईंधन से हरित ईंधन की ओर बढ रहे हैं वह बहुत धीमी है।
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एवं नवीन एवं अक्षय ऊर्जा स्रोत विभाग के अपर मुख्य सचिव ए वेणु प्रसाद ने कहा, कई वाहनों, कोयल आधारित ईंधन की जगह हरित ईंधन के उपयोग और साथ ही वन क्षेत्र बढ़ान के लिए बहुतक्षेत्रीय दृष्टिकोण अपनाए जाने की जरूरत है। मकानों के निर्माण के समय जल संचयन की जरूरतों को भी ध्यान में रखने की जरूरत है।
थिंक गैस के अध्यक्ष मार्केटिंग एवं कारोबार विकास संदीप त्रेहन ने कहा, थिंक गैस ग्राहकों मे बदलाव को गति देने वाले बाजार के लिए एक अनुठी संरचना लेकर आता है जो एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र में ग्राहकों को अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों से बाहर निकलने की सुविधा देता है और उन्हें अपने वाहनों, मकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को परिवर्तित कर स्वच्छ ईंधन अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है जिससे वे एक स्वच्छ और हरित भविष्य में योगदान कर सकें
पंजाब में टिकाऊ नवप्रवर्त न के जरिये अपने प्राकृतिक गैस पारितंत्र को प्रोत्साहित कर ग्राहकों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने पर प्रतिबद्धता दोहराते हुए थिंक गैस ने एक पारितंत्र का निर्माण करने, 1200 किलोमीटर से अधिक की पाइपलाइन बिछाने और अपने बाजारों में 36 सीएनजी स्टेशनों का एक मजबूत नेटवर्क खड़ा करने पर करीब 1000 करोड़ रूपये का निवेश किया है। इससे वह मकानों तक पहुंच सुनिश्चित कर सका है और क्षेत्र में औद्योगिक एवं वाणिज्यिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved