• img-fluid

    हरित क्रांति, श्वेत क्रांति जितना बड़ा कदम है, जाति आधारित जनगणना और सरकार में आते ही हम इसे कराएंगे: राहुल गांधी

    March 07, 2024

    भोपाल (Bhopal)। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पास एक वीडियो आया, जैसे मैंने देखा एक आदिवासी समाज के व्यक्ति पर एक भाजपा (BJP) का नेता पेशाब कर रहा था, क्या यही सम्मान है भाजपा का आदिवासियों (tribals) के प्रति। इस मानसिकता के लोग आदिवासियों को आदिवासी के बजाय वनवासी कहते हैं, क्योंकि वे यदि आदिवासी कहेंगे तो उन्हें मानना पड़ेगा कि आदिवासी इस देश के असली मालिक हैं और भाजपा यह मानना नहीं चाहती।

    देश भर में आज आदिवासियों की आबादी 8 प्रतिशत है एवं मध्य प्रदेश में 22 से 24 प्रतिशत, परंतु हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनी के 200 मालिकों में एक भी नाम आदिवासी का नहीं, मीडिया मालिकों में एक भी नाम आदिवासी का नहीं, एंकरों में भी नहीं, इतना ही नहीं 90 आईएएस अधिकारियों में केवल एक आदिवासी, इसका मतलब यही हुआ कि 8 प्रतिशत आबादी परंतु 100 रू. में से 10 पैसे केवल इस वर्ग के अधिकारी डिसाइड करते हैं। प्राइवेट यूनिवर्सिटी प्राइवेट हॉस्पिटल इन सबमें इनका कोई मालिक नहीं, वही स्थिति दलितों के साथ है, यही स्थिति पिछड़ों के साथ एवं सामान्य वर्ग के गरीबों के साथ भी है। श्री राहुल गांधी ने आज न्याय यात्रा के दौरान बड़नगर, बदनरावर, सैलाना

    और रतलाम में कांग्रेसजनों को संबोधित किया। सैलाना में रात्रि विश्राम के बाद न्याय यात्रा गुरूवार को राजस्थान में प्रवेश करेगी।
    श्री गांधी ने कहा कि अदानी आपसे जमीन छीनते हैं, हिमाचल प्रदेश में सेब का कारोबार करते हैं, मुंबई में एयरपोर्ट इनके हैं, खनन में ये आगे हैं, कोल्ड स्टोरेज के बिजनेस में ये आगे हैं और मप्र में आपको रोजगार नहीं। डिग्री करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दे देते हैं, लेकिन रोजगार इसलिए नहीं क्योंकि इस मोनोपोली की वजह से छोटे व्यापार बंद हो गए हैं। नोटबंदी, जीएसटी की वजह से भी आपका नुकसान हुआ है एवं अरबपतियों का फायदा हुआ है। इस सब को बदलना है। इस सब को बदलने का तरीका है जाति आधारित जनगणना। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ों का धन पर एवं संस्थानों पर कितना प्रतिनिधित्व है, इसकी जानकारी हासिल करना। हरित क्रांति, श्वेत क्रांति जितना बड़ा कदम है, जाति आधारित जनगणना और सरकार में आते ही हम इसे कराएंगे।

    अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश को आवश्यकता है कि सभी एक साथ आए और इस बात का संकल्प लें कि हमारे जल, जंगल और जमीन का कब्जा हम नहीं होने देंगे एवं हम हमारी जमीन नहीं बेचने देंगे। भाजपा सरकार ने 3 लाख से अधिक वन अधिकार पट्टे खारिज किए। एक आदिवासी समाज के व्यक्ति के ऊपर भाजपा सरकार में पेशाब की गई और शिवराज चौहान ने उसके पैर धोए, आज पैर धोने की बजाय अछूतपन की मानसिकता मन से हटाने की आवश्यकता है, भाजपा के हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और।

    श्री खड़गे ने कहा कि भाजपा के नेता दलितों के घर में खाना खाने की नौटंकी करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि जब तक दलित आदिवासी वर्ग की स्थिति बेहतर नहीं हो सकती, इसलिए जाति जनगणना आवश्यक है। इससे सबको मालूम होगा कि किस जाति के पास कितना प्रतिनिधित्व है। प्रधानमंत्री ने महंगाई, बेरोजगारी एवं अन्य बातों पर झूठ बोला, ऐसा लगता है कि अब वे झूठों के सरदार बन गए हैं। अभी सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टरल बान्ड्स पर बैंक से कहा है कि नाम सार्वजनिक करें, परंतु बैंक ने कहा कि जून के बाद खुलासा होगा, ये है मोदी सरकार। भाजपा सरकार में व्यापमं, महाकाल घोटाला एवं भ्रष्टाचार हुआ एवम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 8 लाख 50 हजार करोड़ के घोटाले हुए हैं। राहुल गांधी जी ने जो गारंटी दी है उसमें से सभी 5 गारंटी हमने कर्नाटक में लागू की है एवं 6 गारंटी हमने तेलंगाना में लागू की हैं, केंद्र में भी सरकार बनने पर एसपी अन्य गारंटी लागू की जायेंगी।

    मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी 200 साल में एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने इतनी लंबी पैदल यात्रा मोहब्बत की विचारधारा के साथ की है। मध्य प्रदेश में लगातार भर्ती घोटाले हो रहे हैं जो परीक्षा होती है, उसमें घोटाला हो जाता है, हम विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, मध्य प्रदेश के पर्ची वाले मुख्यमंत्री से सभी वचनों को पूरा करवाएंगे चाहे वो 2700 रू. गेहूं के हों, 3100 रुपए धान के हो, 450 रुपए सिलेंडर के हो या 3000 रू. लाडली बहन को देने के वादे हों।



    कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत उद्बोधन करते हुए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की चाबी दिल्ली में है, ये ऐसी गाड़ी चला रहे हैं, जिसमें स्टीयरिंग व्हील ही नहीं है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की जब भी बात सुनते हैं तो ऐसा लगता है, जैसे उज्जैन के महापौर की बात सुन रहे हो, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की नहीं। इन्होंने किसानों को एमएसपी नहीं दिया, किसानों के आंसू नहीं पोंछे, ओला-पाला का मुआवजा नहीं दिया, समर्थन मूल्य नहीं देना चाहते। मैं राहुल गांधी जी से वादा करना चाहता हूं कि इस क्षेत्र में हमेशा कांग्रेस मजबूत रहेगी।

    युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री विक्रांत भूरिया ने कहा कि आज का युवा रोजगार चाहता है मैं स्वयं काम्पिटेटिव एग्जाम देकर के आया हूं, इसलिए मैं जानता हूं कि जब एक युवा काम्पिटेटिव एक्जाम देता है तो उसका पूरा परिवार उस परीक्षा को देता है। आज मध्य प्रदेश में परीक्षा से डर नहीं लगता बल्कि घोटाले से डर लगता है, रिजल्ट का पता नहीं होता। मैं स्वयं 3 दिन जेल रहा और आगे भी युवाओं की आवाज उठाने के लिए हम सब सक्रिय रहेंगे।

     

    Share:

    सपा विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ED ने मारा छापा, काटा गया CCTV का कनेक्शन

    Thu Mar 7 , 2024
    लखनऊ (Lucknow) । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा (raid) मारा है. छापेमारी के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कनेक्शन को काट दिया गया है. छापेमारी लखनऊ जोन के अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को सुबह-सुबह की है. ईडी की टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved