नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बेहतर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मजबूती दिखी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 408.68 अंक और 1.12 फीसदी की उछाल के साथ 36,737.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 107.70 अंक और 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 10,813.45 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी रही है। इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस टॉप गेनर्स दिख रहे हैं, जबकि टेक महिंद्रा, मारुति, टाइटन, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट और आरआईएल टॉप लूजर्स हैं। वहीं, निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में सभी 11 में तेजी है। साथ ही मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1.9 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा बैंक और फार्मा में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी रही है, जबकि आईटी, ऑटो, एफएमसीजी सहित सभी इंडेक्स हरे निशान में हैं।
उल्लेखनीय है कि इसके एक दिन पहले बाजार में लगातार 5 दिन की तेजी पर ब्रेक लगा था। यदि ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को डाउ जोंस 177.10 अंकों की तेजी के साथ 26,067.28 के स्तर पर बंद हुआ। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved