• img-fluid

    दिवाली पर लाहौर में लगा ‘ग्रीन लॉकडाउन’, मरियम नवाज सरकार ने लिया फैसला

  • October 31, 2024

    लाहौर: हवा की गुणवत्ता मापने वाली संस्था आईक्यू एयर ने दुनिया के 100 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के नाम की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें पाकिस्तान का लाहौर सबसे ऊपर था, जिसका AQI तब 700 के पार था और आज भी 500 से ऊपर है. इसी को देखते हुए पाकिस्तान के लाहौर में सरकार ने ग्रीन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. पाकिस्तान के पंजाब विधानसभा में बोलते हुए सीनियर मिनिस्टर मरियम ओरंगजेब ने ही ‘ग्रीन लॉकडाउन’ की घोषणा की. लाहौर के 11 क्षेत्रों को स्मॉग हॉटस्पॉट के तौर पर पहचाना गया है, जिसमें शिमला हिल सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसी को देखते हुए यह लॉकडाउन कल यानी 1 नवंबर से लागू किया जाएगा.

    इससे पहले, पंजाब पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के महानिदेशक डॉ. इमरान हामिद शेख ने ग्रीन लॉकडाउन के लिए नॉटिफिकेशन जारी की थी. प्रदूषण हॉटस्पॉट में डेविस रोड, एगर्टन रोड, डूरंड रोड, कश्मीर रोड, एबट रोड, शिमला हिल से गुलिस्तान सिनेमा तक, एम्प्रेस रोड, शिमला हिल से रेलवे हेडक्वार्टर और क्वीन मैरी रोड, डूरंड रोड से शुरू होने वाली अहम सड़कें शामिल हैं.

    ग्रीन लॉकडाउन के तहत, शिमला हिल के एक किलोमीटर के दायरे में सभी तरह के कंसट्रक्शन पर बैन लगा दिया गया है. कमर्शियल जनरेटर और किंग्की मोटरसाइकिल-रिक्शा के इस्तेमाल पर प्रतिबंधित और रात 8 बजे के बाद खुली बारबी-क्यू एक्टिविट पर बैन है. इसी के चलते प्रोपर इमिशन कंट्रोल सिस्टम के तहत बिना चारकोल, कोयले या लकड़ी का इस्तेमाल करने वाले फूड आउटलेट्स का संचालन बंद करना जरूरी है. मार्कीज और मैरिज हॉल को रात 10 बजे तक बंद कर देना का आदेश है.


    मरियम औरंगजेब ने कहा कि सरकार लाहौर ग्रीन मास्टर प्लान के तौर पर मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके शहर के चारों ओर एक “ग्रीन रिंग” स्थापित करने का प्लान बना रही हैं. यह कार्बन उत्सर्जन को कम करने और ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने के लिए पेड़ों की दीवार बनाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण उल्लंघनों पर भी सख्ती कर रही है और दो फैक्टरियों को सील कर दिया गया है और कुल 200,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

    इसके अलावा सड़कों पर धूल को कम करने के लिए रेत और मिट्टी ले जाने वाली ट्रॉलियों को अब कवर का इस्तेमाल करना जरूरी है, जबकि 296 गाड़ियों पर कुल 592,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया और 102 गाड़ियों को सील कर लिया गया. प्रदूषण को और कम करने के लिए लाहौर में 30 इलेक्ट्रिक बसें और ई-बाइक शुरू करने की घोषणा की गई है. पंजाब सेफ सिटी ऑथोरिटी ने ज्यादा धुआं छोड़ने वाले वाहनों का ई-चालान भी जारी किया है.

    इस बीच पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने प्रदूषण से निपटने के लिए भारतीय पंजाब के साथ सहयोग की इच्छा जाहिर की है और इस बात पर जोर दिया है कि यह मुद्दा राजनीतिक के बजाय मानवीय है. उन्होंने कहा कि मैं सोच रही हूं कि भारत के पंजाब के सीएम को खत लिखूं कि यह एक इंसानी मसला है यह कोई राजनीतिक मसला है, जिस पर हम भी कदम उठा रहे हैं. हवाओं को तो नहीं पता कि बीच में लकीर हैं. दोनों तरफ की बेहतरी के लिए जब तक दोनों पंजाब मिलकर कदम नहीं उठाएंगे, तब तक हालात बेहतर नहीं हो सकते.

    Share:

    अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया, सरदार पटेल की जयंती पर बोले पीएम मोदी

    Thu Oct 31 , 2024
    केवड़िया। आज देश (India) लौहपुरुष सरदार पटेल (Sardar Patel the Iron Man) की जयंती मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात के केवड़िया (Kevadiya) में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved