इंदौर। मप्र (Madhya Pradesh) में की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में ग्रीन फंगस (Green fungus) का मरीज़ मिला है. ये देश में ऐसा पहला केस है. हालांकि मरीज़ को तुरंत एयरलिफ्ट कर मुंबई भेजा गया है. भारत में कोरोना(Corona virus) के आतंक के बाद अब मरीज़ों में फंगस हमला लगातार बढ़ता जा रहा है. ब्लैक फंगस(Black fungus), वाइट फंगस (White fungus)और यलो फंगस(Yellow fungus) के बाद के बाद देश मे पहला ग्रीन फंगस (Green fungus) का केस सामने आया है. इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कोरोना के एक मरीज को ग्रीन फंगस हो गया. उसे इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल भेजा गया है.
दरअसल माणिकबाग इलाके में रहने वाला 34 साल का मरीज कोरोना से संक्रमित (Corona Positive) हुआ था. उसके फेफड़े में 90 फीसदी संक्रमण हो चुका है. दो माह तक चले इलाज के बाद मरीज की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई थी. 10 दिन बाद मरीज की हालत फिर से बिगड़ने लगी. उसके दाएं फेफड़े में मवाद भर गया था. फेफड़े और साइनस में एसपरजिलस फंगस हो गया था जिसे ग्रीन फंगस कहा जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved