img-fluid

सीहोर में जल्द होगा ग्रीन न्यायालय भवन का निर्माण, नवीन ई-सेवा केंद्र शुरू

June 22, 2024

सीहोर। जिला न्यायालय सीहोर (District Court Sehore) में पोर्ट फोलियो न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल (Portfolio Justice Vivek Agrawal) का आगमन हुआ। न्यायमूर्ति द्वारा जिला न्यायालय, सीहोर का निरीक्षण कर ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इसके अतिरिक्त वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत न्यायमूर्ति द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा एवं जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारीगण सहित वृक्षारोपण अभियान का आरंभ किया गया। न्यायमूर्ति द्वारा नवीन न्यायालय भवन के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण भी किया गया। इसके अतिरिक्त न्यायमूर्ति द्वारा जिला अभिभाषक संघ के सभागार में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर बार के पदाधिकारी एवं अन्य अधिवक्तागण से परिचर्चा की गई।

उनकी समस्याओं को सुनकर उन पर विचार किया गया एवं निराकरण के संबंध में आश्वस्त किया। न्यायमूर्ति द्वारा बार एवं बेंच की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा आश्वासन दिया गया कि नव-निर्मित ई-सेवा केंद्र के माध्यम से जन सामान्य को बहुत लाभ प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त शीघ्र ही नवीन न्यायालय भवन का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें सभी चिन्हित बिन्दुओं को ध्यान में रखा जाएगा। परिचर्चा के दौरान अभिभाषक संघ के उपस्थित सदस्यों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि प्रत्येक सदस्य द्वारा पांच पौधे रोपित कर उन्हें गोद लेकर उनकी देखरेख एवं सुरक्षा करेंगे।


कार्यक्रम में न्यायाधीशगण सुमन श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय संजय गोयल, प्रथम जिला न्यायाधीश अभिलाष जैन, तृतीय जिला न्यायाधीश एमके वर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्चना नायडू बोड़े, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला रजिस्ट्रार स्वप्नश्री सिंह, शुभा रिछारिया दीक्षित न्यायिक मजिस्ट्रेट, शिवानी श्रीवास्तव, हितैषी शर्मा एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राधेश्याम यादव, सचिव राजेश वर्मा, संजय भारद्वाज कोषाध्यक्ष, सह-सचिव ऋषभ दांगी, हृदेश वशिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप पहलवान, कमर अहमद सिद्दीकी, अनिल दुबे, रविन्द्र भारद्वाज, मुकेश सक्सेना, राजेश काशिव, शिवम् अग्रवाल, अनिल पारे, बृजेन्द्र सिंह चंदेल, राजकुमार मालवीय एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Share:

क्या सच में लीक हुआ है MPPSC का पेपर? लोक सेवा आयोग ने दिया स्पष्टीकरण

Sat Jun 22 , 2024
भोपाल: NEET और NET परीक्षा में गड़बड़ी (Irregularities in NEET and NET exams) के बाद सोशल मीडिया पर MPPSC प्री-एग्जाम (MPPSC Pre-Exam) का पेपर वायरल होने चर्चाएं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर एक पेपर लीक हो रहा है, जो 23 जून को होना वाले MPPSC राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved