img-fluid

INDORE में रिकार्ड 48वीं बार बना ग्रीन कॉरिडोर, अंगदान के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा शहर

January 30, 2023

इंदौर। 30 जनवरी को करीब इंदौर में फिर एक बार अंगदान के लिए एक साथ विशेष जुपिटर हॉस्पिटल से चोइथराम हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल और इंदौर एयरपोर्ट (Vishesh Jupiter Hospital to Choithram Hospital, Bombay Hospital and Indore Airport) के लिए 48वां ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। आपको बता दें कि इंदौर संभाग आयुक्त एवं इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma, Indore Divisional Commissioner and President of Indore Society for Organ Donation) एवं मेडिकल कॉलेज डीन एवं इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के सचिव डॉ संजय दीक्षित की अगुवाई में अंगदान के कार्य में विशेष तेजी आई है इस साल जनवरी का यह तीसरा ग्रीन कॉरिडोर बना है।


उज्जैन शुभम पैलेस निवासी प्रदीप आसवानी 34 वर्ष को शुक्रवार सड़क दुर्घटना के उपरांत इलाज के लिए उज्जैन संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था लेकिन हालत गंभीर होने के कारण इंदौर जुपिटर विशेष हॉस्पिटल में स्थानांतरण कराया गया था। उपचार दौरान न्यूरोसर्जन डॉ. वसंत डाक वाले एवं डायरेक्टर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सी एस पंडित एवं सीनियर इंटेंसिविस्ट डॉ भाविक शाह द्वारा परिवार को संभावित ब्रेन डेथ के लक्षण की जानकारी दी गई। जिसके बाद परिवार ने अंदगान का फैसला किया। लिवर विशेष जुपिटर हॉस्पिटल एक किडनी चोईथराम हॉस्पिटल, दूसरी किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल और हार्ट पुणे के हॉस्पिटल के लि भेजा गया। इसके लिए शहर में एक बार फिर ग्रीन कॉरिडोर बना।

Share:

विपक्ष दलों में मतभेद हो सकते हैं, मगर RSS-BJP के खिलाफ एकजुटः राहुल गांधी

Mon Jan 30 , 2023
श्रीनगर (Srinagar)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) के समापन से एक दिन पहले रविवार को श्रीनगर में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि विपक्षी दलों में मतभेद (differences between opposition parties) हो सकते हैं, लेकिन वे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved