ग्वालियर। ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्रीगण नितिन गडकरी, नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बटन दबाकर एलिवेटेड रोड सहित 1128 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि 2022 दिसबंर में सभी मार्ग जिनका शिलान्यास किया गया है, उनकी शुरू हो जाएगी। दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे से ग्वालियर तक ग्रीन हाईवे बनने जा रहा है। एलिवेटेड रोड की योजना बहुत महंगी थी, लेकिन सिंधिया जी पीछे पड़ गए तो हमने स्वीकृति दे दी। आज मैं एलिवेटेड रोड के दूसरे फेज की स्वीकृति भी दे रहा हूं। एलिवेटेड रोड के दोनों फेज का एक ही टेंडर निकलेगा। हमने मलेशिया से नई तकनीकी जानी है। बिना पिलर के 150 मीटर ओवरब्रिज बनाने की तकनीकी को भारत में इस्तेमाल करेंगे। ग्रीन फील्ड रोड़ बनने के बाद दिल्ली से ग्वालियर हम तीन घंटे में पहुंचेंगे। दो साल बाद ग्वालियर-दिल्ली का सफर सिर्फ 3 घंटे में होगा।
वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से शहर विकास की कुछ योजनाओं की मांग भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी से मांग की है कि 11 किमी लंबे एलिवेटेड रोड के दूसरे भाग को भी जल्द से जल्द स्वीकृति दे दी जाए। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चंबल नदी से पानी लाने के प्रोजेक्ट के लिए राशि स्वीकृति की मांग की। वहीं सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि गडकरी जो कहते हैं वो करते हैं, इसके लिए वे जाने जाते हैं। उन्होंने दोनों केंत्रीय मंत्रियों को ग्वालियर का सपूत बताते हुए नए सिक्स लेन हाईवे को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी का धन्यवाद भी दिया।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने उठाई चंबल के पानी की मांग
कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिग उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलिवेटेड रोड के पहले फेस को मंजूर करने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ सेकेंड फेस की लागत को मंजूर करने और क्षेत्र की कई योजनाओं पर प्रकाश डाला। सिंधिया ने कहा कि दिल्ली से आगरा तक आ जाते हैं, लेकिन आगरा से ग्वालियर आने में 100 किलोमीटर का सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा होता है। इसलिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गड़करी से आगरा-ग्वालियर के बीच 6 लेन रोड की मांग की है। साथ ही इस मौके पर सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह से चंबल से ग्वालियर पानी लाने के प्रोजेक्ट पर भी मंजूरी के लिए निवेदन किया है।
अब हाइवे चमक रहे हैं
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक मध्य प्रदेश की सड़कों के गड्ढों पर कवि सम्मेलन में कवि कविताएं पढ़कर श्रोताओं को हंसाते थे, लेकिन अब मध्य प्रदेश की सड़कों की चर्चा होती है। हाइवे चमक रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री गड़करी के नेतृत्व में हाइवे से लेकर प्रदेश की सड़कें चमक रही हैं। अटल एक्सप्रेस वे के रूप मेंं बेहतरीन सौगात हमारे पास है।
मंच से सीएम ने की ये घोषणाएं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved