नोएडा । ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दुजाना थाना क्षेत्र के बादलपुर इलाके (Badalpur area) में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक केमिकल फैक्ट्री (chemical factory) में भीषण आग (fire) लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया. इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आसपास की आबादी क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए.
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में लगी आग के दौरान पास में ही मौजूद 25 गोवंश आग में फंस गए थे. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बादलपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर गोवंश को बाहर निकाला. पुलिस टीम ने मशक्कत के बाद सभी गोवंश को सुरक्षित बचा लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 20 से ज्यादा गाड़ियां तैनात की गईं. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. आग के बीच धमाकों की आवाज भी सुनाई दे रही है, आग बुझाने का काम चुनौतीपूर्ण है. धमाकों और धुएं के कारण आसपास के इलाके में लोग डर के साये में हैं.
इस दौरान पुलिस बल को भी बुला लिया गया है. आग कैसे लगी, ये बात जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगी. फैक्ट्री में किस तरह का केमिकल मौजूद था, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. प्रारंभिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट या अन्य किसी वजह से आग लगी हो सकती है. मौके पर मौजूद दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने के प्रयास में लगी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved