ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर गामा वन स्थित एक अस्पताल (hospital) में डॉक्टर (Doctor) की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. यहां आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल में एक 7 वर्षीय बच्चे (Children) की गलत आंख (wrong eye) का ऑपरेशन (operation) कर दिया गया. बच्चे के पिता नितिन, जो सेक्टर बीटा-2 के निवासी हैं, उन्होंने बताया कि उनके बच्चे की एक आंख में एलर्जी हो गई थी. इसके बाद डॉक्टर आनंद ने ऑपरेशन की सलाह दी थी.
डॉक्टर ने बच्चे की गलत आंख का किया ऑपरेशन
बच्चे के पिता ने बताया कि घर पहुंचने पर उन्हें एहसास हुआ कि बच्चे कि समस्या बाईं आंख में थी, लेकिन पट्टी दाईं आंख पर की गई थी. इसके बाद वो तुरंत अस्पताल वापस गए, जहां डॉक्टर ने पहले इसे एक गलती बताया.
स्थिति तब और खराब हो गई जब परिजन बच्चे को दूसरे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की आंख में किसी भी तरह का ऑपरेशन नहीं हुआ था और उसकी आंख एकदम ठीक है.
अस्पताल ने ऑपरेशन के 45 हजार रुपये लिए
इसके बाद नाराज परिजनों ने आनंद अस्पताल में जाकर हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस के सामने डॉक्टर ने स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई है, लेकिन ऑपरेशन का दावा गलत था.
परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के नाम पर 45,000 रुपये लिए गए और एनेस्थीसिया के कारण बच्चे के शरीर पर चकते आ गए हैं. उन्होंने सीएमओ से अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved