• img-fluid

    व्रत का खाना खाने से बीमार पड़े VIVO कंपनी के 42 कर्मचारी

  • April 06, 2022

    ग्रेटर नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(Delhi) से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित विवो फैक्ट्री के 42 कर्मचारी बीमार पड़ गए. इन सभी कर्मचारियों (employees) की व्रत का खाना खाने के बाद से तबियत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि कैंटीन में कुट्टू के आटे की कचोरी और खीर खाने के बाद कर्मचारी बीमार पड़ने लगे. आनन-फानन में कंपनी प्रबंधन और पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरी तरफ खाद्य विभाग ने आरपी ब्रांड कुट्टू आटा, समा चावल गोल्डन ब्रांड, कुट्टू की कचोरी, खीर और आलू सब्जी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

    42 लोग पड़े बीमार
    जिला खाद्य सुरक्षा(District Food Security) अधिकारी संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा की वीवो मोबाइल फैक्ट्री में फूड प्वाइजनिंग होने से लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी. इस जानकारी के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की. पता चला कि नाइट शिफ्ट में करीब 350 लोग व्रत रखे हुए थे. इन कर्मचारियों के लिए व्रत का खाना बनाया गया था. खाने में कुट्टू के आटे की कचौड़ी, खीर, आलू की सब्जी आदि व्यंजन बनाए गए थे.



    कर्मचारियों ने रात करीब 12:00 से 2:30 के बीच खाना खाया था, जिसके बाद 42 लोगों को फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) से बीमार होना पाया गया है. कर्मचारियों के बीमार पड़ते ही कंपनी मैनेजमेंट में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को दी गई. कंपनी मैनेजमेंट ने बीमार पड़ रहे सभी कर्मचारियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिए हैं.

    वीवो ने फूड टेंडर पर कार्रवाई की बात कही
    जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से खाना बनाने वाले वेंडर पर कार्रवाई की जाएगी. कंपनी प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वह इस घटना से दुखी है. कंपनी मैनेजमेंट ने सभी आवश्यक और सुधारात्मक कार्रवाई करने की बात कही है.

    Share:

    INDORE : युवक को रौंद गया वाहन, सड़क पर पड़ा रहा, इलाज के अभाव में मौत

    Wed Apr 6 , 2022
    मांगलिया क्षेत्र में हादसा, आईडी से हुई पहचान, 12वीं का छात्र था, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा इंदौर। रात को मांगलिया क्षेत्र (Manglia area) में एक बाइक सवार युवक को किसी वाहन (Vehicle) ने चपेट में ले लिया। करीब आधे घंटे तक युवक सड़क पर पड़ा रहा। उसके बाद उसकी मदद करने वाला एक राहगीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved