• img-fluid

    शानदार ट्रिक! मिनटों में रिकवर करें WhatsApp पर डिलीट हुए फोटो-वीडियो

  • September 11, 2023

    डेस्क: WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है. हम इस प्लेटफॉर्म पर दिन भर में कई बार फोटो और वीडियो शेयर करते हैं लेकिन कभी-कभी हमसे गलती से कुछ जरुरी फोटो और वीडियो डिलीट हो जातें हैं. अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा ही होता है तो आपको घबराने कि जरूरत नहीं है.

    अब ऐसे कई तरीके ढूंढ लिए गए हैं, जिनकी मदद से डिलीट हुई वाट्सऐप मीडिया फाइल्स को आसानी से रिकवर कर सकते हैं. अच्छी बात ये कि इस ट्रिक को ट्राई करने के लिए किसी खास स्किल की जरूरत नहीं है. इसे कोई भी आसानी से आजमा सकता है. आइए जानते हैं वाट्सऐप की इन खास ट्रिक्स के बारे में.

    फोन गैलरी : डिफॉल्ट रुप से WhatsApp की सभी पिक्चर्स और वीडियो एंड्राइड और आईफोन दोनों की फोन गैलरी में सेव हो जाती है. इसलिए अगर मीडिया फाइल्स WhatsApp से डिलीट हो भी जाए तो वो फोन की गैलरी में आप को मिल जाएगी.

    फाइल एक्सप्लोरर : ये फीचर सिर्फ एंड्राइड यूजर्स के लिए मौजूद है. एंड्राइड यूजर्स फाइल एक्सप्लोरर में जाकर WhatsApp के फोल्डर में जाकर मीडिया फाइल्स से डिलीट हुई फोटोज और वीडियो रिकवर कर सकते हैं.


    WhatsApp बैकअप : आप WhatsApp चैट्स और मीडिया का डेली, वीकली और मंथली बेस पर गूगल ड्राइव या फिर iCloud पर बैकअप ले सकते हैं. चैट्स और मीडिया फाइल्स डिलीट होने पर आप अपने WhatsApp को डिलीट करके उसे दोबारा डाउनलोड करें. दोबारा WhatsApp लॉग इन के वक्त आपको रिकवर का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करके आप फोटोज और वीडियो रिकवर कर सकते हैं.

    डिलीट मीडिया ऑप्शन को बंद करके : कभी- कभी जब हम चैट किल्यर करते हैं, तो गलती से कुछ जरुरी मीडिया फाइल्स भी डिलीट हो जाती हैं. इससे बचने के लिए चैट किल्यर करते वक्त आपको डिलीट मीडिया के ऑपशन पर टिक नहीं करना है, जिससे सिर्फ चैटस और डिलीट होंगी मीडिया फाइलस आपकी गैलरी में सेव रहेंगी.

    थर्ड पार्टी ऐप : आजकल लोग मैसज सेंड करके डिलीट कर देते हैं. अब आप उन्हें भी रिकवर कर सकते हैं. प्ले स्टोर से आप WAMR नाम का ऐप डाउनलोड करके उसकी मदद से न सिर्फ डिलीट हुई फोटोज-वीडियो बल्कि चैट भी रिकवर कर पाएंगे.

    Share:

    दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, इस साल भी दीपावली पर नहीं जलेंगे पटाखे

    Mon Sep 11 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली में हर साल दीपावली पर हवा प्रदूषित हो जाती है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने पिछले साल दीपावली पर पटाखों को जलाने और बेचने पर रोक लगा दी थी. अब केजरीवाल सरकार ने फिर ऐलान किया है कि इस साल भी दीपावली में पटाखे नहीं जलेंगे. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved