img-fluid

Post Office की शानदार स्कीम! 10 साल से बड़े बच्चों का खोलें खाता, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

January 04, 2022

नई दिल्ली: पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कम जोखिम के साथ मुनाफा चाहते हैं. पोस्ट ऑफिस की MIS एक ऐसी सेविंग स्कीम है जिसमें आप एक बार पैसा लगाकर हर महीने इंटरेस्ट के रूप में इसका फायदा ले सकेंगे.

इस अकाउंट (Post Office Saving Scheme) के कई बेनिफिट्स हैं. यह अकाउंट 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर भी खुलवाया जा सकता है. अगर आप अपने बच्चों के नाम से ये स्पेशल खाता (Post Office Monthly Income Scheme) खुलवाते हैं तो हर महीने आपको जो इंटरेस्ट मिलेगा उसे आप ट्यूशन फीस भर सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्कीम की सभी डिटेल्स.

ऐसे होगा कैलकुलेशन
अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल है और आप उसके नाम पर 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो हर महीने आपका इंट्रेस्ट 6.6 फीसदी की वर्तमान दर से 1100 रुपये बनेगा. पांच साल में ये इंट्रेस्ट कुल 66 हजार रुपये बनेंगे और लास्ट में आपके 2 लाख रुपये रिटर्न (Post Office Monthly income Scheme In Hindi) भी हो जाएंगे. इस तरह से छोटे से बच्चे के लिए आपको 1100 रुपये मिलेंगे जिसे आप उसकी पढ़ाई-लिखाई में इस्तेमाल कर सकते हैं. पैरेंट के लिए ये राशि एक अच्छी मदद बन सकती है.


हर महीने मिलेंगे 1925 रुपये
इस अकाउंट (Post Office Monthly income Scheme Calculator) की खासियत है कि इसे सिंगल या तीन एडल्ट मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकता है. अगर इस अकाउंट में आप 3.50 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको वर्तमान दर से हर महीने 1925 रुपये मिलेंगे. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह बड़ी रकम है.

इस इंटरेस्ट (Post Office Monthly income Scheme For Children) के पैसे से आप स्कूल फीस, ट्यूशन फीस, पेन-कॉपी के खर्च आसानी से निकाल सकते हैं. इस स्कीम की अधिकतम लिमिटि यानी 4.5 लाख जमा करने पर हर महीने 2475 रुपये का लाभ ले सकते हैं.

कहां और कैसे खुलेगा खाता

  • पोस्ट ऑफिस के इस अकाउंट (Post Office Monthly Income Scheme Benefits) को आप किसी भी डाकघर में जाकर खुलवा सकते है.
  • इसके तहत कम से कम 1000 रुपये ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है.
  • इस समय इस स्कीम (Post Office Monthly income Scheme Interest Rate 2021) के तहत इंट्रेस्ट रेट 6.6 फीसदी है.
  • अगर बच्चे की उम्र 10 साल से अधिक है तो आप उसके नाम से ये अकाउंट (MIS Benefits) खुलवा सकते हैं और अगर कम है तो उसके बदले पैरेंट यह अकाउंट खुलवा सकते हैं. – इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों की होती है. उसके बाद इसे बंद किया जा सकता है.

Share:

80 फैक्ट्रियों में लगेंगे प्रदूषित पानी साफ करने वाले प्लांट

Tue Jan 4 , 2022
प्लास्टिक, फूड कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल सहित मेटल सम्बन्धित 140 छोटे मझौले उद्योग से निकलता है प्रदूषित पानी प्रशासन की सख्ती का असर, सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र की इन्दौर। प्रशासन (Administration) की सख्ती का असर अब उद्योगों व फैक्ट्री संचालको (factory operators) पर नजर आने लगा है । सांवेर रोड (Sanwer Road) के औद्योगिक (industrial) क्षेत्र की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved