img-fluid

Gold Price Today: सोना खरीदने का बढ़िया मौका! आज 8700 रुपये मिल रहा है सस्ता, जानिए ताजा रेट

August 27, 2021

नई दिल्ली: MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा गुरुवार को काफी उठापटक के बाद करीब करीब फ्लैट ही बंद हुआ. सोना वायदा की शुरुआत हालांकि सुस्सी के साथ हुई थी लेकिन इंट्रा डे में ये 47380 रुपये तक चढ़ा और 47,000 के नीचे 46934 रुपये तक फिसला भी. अंत में ये फ्लैट होकर 47237 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस पूरे हफ्ते की बात करें तो सोना वायदा सिर्फ 150 रुपये की मजबूती पर है. सोना वायदा आज 250 रुपये की मजबूती के साथ ट्रेड करता दिख रहा है.

सोना उच्चतम स्तर से करीब 8800 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9100 रुपये सस्ता मिल रहा है.


MCX पर चांदी की चाल
अब बात चांदी की, चांदी सितंबर वायदा गुरुवार को 550 रुपये प्रति किलो कमजोर होकर बंद हुआ. चांदी वायदा एक बार फिर 63,000 रुपये के नीचे फिसल गया है. इंट्रा डे में चांदी वायदा 62397 रुपये तक फिसला था, हालांकि बाद में रिकवरी दिखी और 62723 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि आज चांदी वायदा में मजबूत शुरुआत हुई है. फिलहाल ये करीब 300 रुपये की मजबूती के साथ एक बार फिर 63,000 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 17000 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17000 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 63000 रुपये प्रति किलो पर है.

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें हल्की कम हुई थीं. सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 63306 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था, जबकि बुधवार को रेट 63414 रुपये थे. इसी तरह चांदी भी गुरुवार को 63230 रुपये पर बिकी, जबकि बुधवार को रेट 63382 रुपये थे.

Share:

इस क्रिकेटर का दावा, 'इस्लाम कबूल करने के बाद बदल गई किस्मत, तोड़ डाला ये रिकॉर्ड'

Fri Aug 27 , 2021
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने 2006 के कैलेंडर ईयर में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्होंने इसका श्रेय अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा श्रेय धर्म परिवर्तन को दिया. उन्होंने साल 2005 में इस्लाम (Islam) कुबूल कर लिया था. PAK टीम के चौथे क्रिश्चियन क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved