-सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की आठवीं किस्त 29 नवंबर से खुलेगी
नई दिल्ली। शादी के सीजन (wedding season) में सस्ता सोना खरीदने (buy cheap gold) और निवेश करने वालों के लिए शानदार अवसर है। सरकारी स्वर्ण बॉन्ड स्कीम 2021-22 (Government Gold Bond Scheme 2021-22) की आठवीं किस्त सब्सक्रिप्शन के लिए 29 नवंबर से खुल रही है, जो तीन दिसंबर को बंद होगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई (Reserve Bank of India -RBI) ने इसकी कीमत 04 हजार,791 प्रति ग्राम तय की है।
सॉवरेन गोल्ड बांड (एसजीबी) स्कीम के लिए आवेदन सोमवार, 29 नवंबर से पांच दिनों तक दिया जा सकेगा। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने वाले तथा डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी। ऐसे निवेशकों के लिए निर्गम मूल्य 04 हजार,741 रुपये प्रति ग्राम होगा।
उल्लेखनीय है कि सॉवरेन गोल्ड बॉड सरकारी प्रतिभूतियां हैं, जिनका मूल्य सोने के ग्राम में मूल्यांकित किया जाता है। यह आम लोगों के लिए फिजिकल गोल्ड रखने का बेहतरीन विकल्प है। इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को इश्यू प्राइस नकद में देना होगा और बॉन्ड मैच्योरिटी पर नकद में भुनाया जा सकता है। आरबीआई भारत सरकार की ओर से बांड जारी करता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत सरकार ने साल 2015 में की थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved