• img-fluid

    निवेशकों के लिए शानदार मौकाः तीन दिग्गज कंपनी ला रही IPO, सेबी ने दी मंजूरी

  • July 12, 2022

    नई दिल्ली। अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (initial public offering) यानी आईपीओ (IPO) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका आ रहा है। आने वाले समय में अपने-अपने सेक्टर के तीन दिग्गज कंपनी आईपीओ लान्च करेगी। दरअसल, रिटेल ज्वेलरी कंपनी सेन्को गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Limited), इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक तार को कवर करने के लिये प्रोडक्ट बनाने वाली डीसीएक्स सिस्टम (DCX Systems) और फ्रोजन मीट एक्सपोर्टर एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) से IPO लाने की मंजूरी मिल गई है।

    सेबी के पास जमा किए थे डाक्यूमेंट्स
    इन कंपनियों ने आईपीओ के लिए शुरुआती डाक्यूमेंट्स इस साल मार्च और अप्रैल में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा किये थे। सेबी ने पांच से सात जुलाई के बीच इन कंपनियों को आईपीओ लाने को मंजूरी दे दी।


    1,605 करोड़ रुपये का होगा इश्यू
    तीनों कंपनियों की आईपीओ के जरिये संयुक्त रूप से 1,605 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। आईपीओ के जरिये सेन्को ने 525 करोड़ रुपये, डीसीएक्स सिस्टम ने 600 करोड़ रुपये और एचएमए एग्रो ने 480 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

    जानिए कंपनी के बारे में
    1. सेन्को गोल्ड लिमिटेड: यह भारतीय ज्वैलरी रिटेल प्लेयर है। यह कंपनी पांच दशक से अधिक पुरानी है। टीआरए की ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2020 के अनुसार, यह दूसरा सबसे भरोसेमंद ज्वैलरी ब्रांड है। कंपनी ने इस साल अप्रैल में सेबी के साथ डीआरएचपी दायर किया था, ताकि रुपये जुटाए जा सकें। DRHP के अनुसार, Senco Gold की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश में रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल है। 325 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है।

    2. DCX सिस्टम्स लिमिटेड: फ्रॉस्ट एंड सुलिवन की रिपोर्ट के अनुसार, DCX सिस्टम्स लिमिटेड वित्तीय वर्ष 2021 में विनिर्माण क्षमता और राजस्व के मामले में इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम और केबल हार्नेस के निर्माण के लिए एक प्रमुख भारतीय प्लेयर है। कंपनी ने 600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अप्रैल 2022 में सेबी के साथ ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दायर किया था। DRHP के अनुसार, बेंगलुरु स्थित DCX सिस्टम्स की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश में रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर हैं।

    3. एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज: आगरा की कंपनी एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज फ्रोजन मांस के निर्यात से जुड़ी है। वर्तमान में कंपनी संयुक्त अरब अमीरात, इराक, सऊदी अरब, ओमान, बहरीन, जॉर्डन, अल्जीरिया, मिस्र, अंगोला, वियतनाम, इंडोनेशिया, जॉर्जिया, मलेशिया, कंबोडिया और अन्य मध्य पूर्व, सीआईएस, अफ्रीकी देशों आदि को निर्यात करती है। इसकी बिक्री का लगभग 90 प्रतिशत निर्यात के रूप में हैं।

    Share:

    एशिया कप 2022 इस देश में होने के आसार, श्रीलंका से छिन सकती है मेजबानी

    Tue Jul 12 , 2022
    नई दिल्ली। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) को शुरू होने में अब करीब डेढ़ महीने का समय है, लेकिन तारीखों के अलावा किसी भी चीज का ऐलान नहीं हुआ है। श्रीलंका (Sri Lanka) के पास मेजबानी (hosting) जरूर है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंका से मेजबानी छिन सकती है। इसके पीछे का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved