नई दिल्ली । वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी(Company) ने यूजर्स के वॉइस(Voice of the users) और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस(Video calling experience) को बेहतर बनाने के लिए नया अपडेट रोलआउट(Update Rollout) कर रही है। WABetaInfo ने इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.10.16 में देखा है। WABetaInfo ने इस लेटेस्ट अपडेट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप नए वॉइस और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाले तीन नए फीचर को देख सकते हैं।
कॉल के लिए आया म्यूट बटन
इनमें सबसे बड़ा बदलाव आपको इनकमिंग कॉल वाले फोटो में दिखेगा। इसमें आप डिक्लाइन और आंसर के बीच के नए बटन Mute को देख सकते हैं। इस बटन की मदद से यूजर कॉल रिसीव करने के साथ ही माइक्रोफोन को म्यूट कर सकते हैं। यह फीचर उस वक्त काफी काम का साबित होता है, जब आप कॉल तो रिसीव करते हैं, लेकिन किसी वजह से आप तुरंत बात शुरू नहीं करना चाहते।
वीडियो कॉल रिसीव करने से पहले बंद कर सकेंगे कैमरा
अपडेट में एक और बड़ा बदलाव यह है कि कंपनी अब यूजर्स को इनकमिंग वीडियो कॉल को रिसीव करने से पहले वीडियो को डिसेबल कर सकेंगे। अपडेट आने से पहले यूजर्स को कैमरा ऑफ करने के लिए पहले वीडियो कॉल को रिसीव करना होता था। यह फीचर उस वक्त काफी परेशान करता था, जब किसी अनजान या अनचाहे नंबर से अचानक वीडियो कॉल आती थी। वॉट्सऐप के इस नए फीचर के आने से यूजर बिना कैमरा ऑन किए वीडियो कॉल को रिसीव कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को भी बेहतर बनाता है।
वीडियो कॉल्स के लिए इमोजी रिएक्शन्स
इसके अलावा वॉट्सऐप ने वीडियो कॉल्स के लिए इमोजी रिएक्शन्स को भी इंट्रोड्यूस किया है। इमोजी का इस्तेमाल करके यूजर अपने वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बना सकते हैं। इमोजी का इस्तेमाल यूजर वीडियो कॉल के दौरान रियल टाइम में कर सकते हैं। यह फीचर ग्रुप कॉल्स में काफी काम आने वाला है।
उदाहरण के तौर पर ग्रुप कॉल में अगर आप दूसरे मेंबर्स की कही हुई बात से सहमत हैं, तो थंब्स-अप इमोजी भेज सकते हैं। कंपनी इस नए फीचर को अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved