• img-fluid

    तमाम कोशिशों पर भारी आस्था! गांव वालों की जिद से सुरंग के मुहाने पर फिर मंदिर हुआ स्थापित

  • November 22, 2023

    उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के काम युद्धस्तर पर जारी है. मजदूरों तक 6 इंच के व्यास वाली पाइप पहु्ंच गई है. इसी के माध्यम से उनके पास ऑक्सीजन, पानी और खाना पहुंचाया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि सुरंग निर्माण के दौरान एक पुराने मंदिर को वहां से हटा दिया गया था. जिसे लोगों ने जिद से फिर से स्थापित किया है.

    न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार सुरंग के मुख्य द्वार पर बने एक मंदिर में प्रार्थना की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले सुरंग के मुंह के पास एक छोटा सा मंदिर बनाया गया था और स्थानीय वहां काम कर रहे अधिकारी और मजदूर पूजा करने के बाद ही सुरंग के अंदर जाते थे.


    स्थानीय लोगों के अनुसार लेकिन दिवाली के कुछ दिन पहले कंस्ट्रक्शन कर रही कंपनी के मैनेजमेंट ने मंदिर को उस स्थान से हटवा दिया था. लोगों का मानना है कि मंदिर को हटाने के बाद ही सुरंग में यह हादसा हुआ है. इसके बाद ग्रामीणों के दबाव को देखते हुए कंपनी मैनजमेंट ने सुरंग के बाहर फिर से मंदिर स्थापित करने में आपत्ती नहीं जताई.

    मंदिर की स्थापना के बाद पहली सफलता तब मिली जब 6 इंच का पाइप मलबे के पार होकर मजदूरों तक पहुंचा. इस पाइप के सहारे मजदूरों तक अब आसानी से दलिया, खिचड़ी समेत कई तरह के खाने की चीजें पहुंचाई जा रही है. मालूम हो कि इसी पाइप से कैमरा भी भेजा गया था, जिससे सुरंग में फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई थी.

    Share:

    18 साल का दूल्हा 16 साल की दुल्हन ब्याहने आया, धराया

    Wed Nov 22 , 2023
    प्रशासन हुआ सक्रिय, देवउठनी ग्यारस के पहले ही विवाह पकड़ाया गुण्डों के डर से बेटी को ब्याह रहे थे मां-बाप इंदौर। 18 साल का दूल्हा झांसी से इंदौर 16 साल की दुल्हन ब्याहने आया, लेकिन प्रशासन की सतर्कता से धरा गया। रुस्तम की चाल में पहुंची बरात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई। पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved