• img-fluid

    प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए अमेरिका में खासा उत्‍साह, जानें क्यों खास होगी यह यात्रा

  • June 13, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दौरे को लेकर अमेरिका (America) खासा उत्साहित नजर आ रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बाइडेन (Jill Biden) के न्योते पर पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। व्हाइट हाउस के अधिकारी जॉन किर्बी का कहना है कि हम इस दौरे का इंतजार कर रहे हैं।

    दोनों नेताओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर पूछे गए सवाल पर किर्बी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि अब तक पूरा एजेंडा सामने आया है, लेकिन हम प्रधामंत्री मोदी का इंतजार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि भारत के साथ अमेरिका की खास रक्षा साझेदारी है। साथ ही क्वाड और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के साथ जबरदस्त सहयोग है। इसके बारे में बात करने के लिए काफी कुछ है।’

    ओडिशा हादसे पर जताया दुख
    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने ओडिशा में हुए रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘मैं संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से ओडिशा में भयानक ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति फिर से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मुझे दुर्घटना के तुरंत बाद अपने मित्र डॉ. एस जयशंकर से बात करने का अवसर मिला था। हम उनके साथ खड़े हैं, भारत के लोग इस मानवीय त्रासदी से उबर रहे हैं।’


    उन्होंने कहा, ‘पिछले साल जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देशों के बीच व्यापार 191 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जिससे अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बन गया। अमेरिकी कंपनियों ने अब भारत में कम से कम 54 अरब डॉलर का निवेश किया है। अमेरिका में, भारतीय कंपनियों ने आईटी, फार्मास्यूटिकल्स में $40 बिलियन से अधिक का निवेश किया है।’

    यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल यानी USIBC के अध्यक्ष अतुल केशप ने कहा, ‘यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण बात है। ये अमेरिका और भारत के लोगों के बीच दोस्ती,विश्वास और संबंधों का प्रतिबिंब है। यह एक वास्तविक सम्मान है जो वैश्विक मामलों में भारत के बढ़ते महत्व और हमारे दोनों देशों के बीच गहरे होते संबंधों को रेखांकित करता है।’

    अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा, ‘हम राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा से एक सप्ताह दूर हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं दोनों तरफ जबरदस्त उत्साह है। हमारे पीएम हमारे स्वतंत्र इतिहास में केवल तीसरे भारतीय नेता हैं जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा राजकीय यात्रा का सम्मान दिया गया है। वह दो बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले एकमात्र भारतीय नेता बन जाएंगे।’

    Share:

    इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी का निधन, सेक्स स्कैंडल के चलते हुए थे बदनाम

    Tue Jun 13 , 2023
    मिलान। इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। बर्लुस्कोनी तीन बार इटली के प्रधानमंत्री रहे और बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। बर्लुस्कोनी का नाम विवादों में भी खूब रहा और साल 2013 में वह एक सेक्स स्कैंडल में फंसे थे। साथ ही उन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved