नई दिल्ली: हाल के दिनों में, टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में काफी आगे बढ़ रही है. सेल के आंकड़े को बनाए रखने के लिए, मेकर इस महीने कुछ दिलचस्प डील और छूट दे रहा है. अगर आप इस होली के मौसम (Holi Festive Offer) में एक नई टाटा कार (Tata Motors Car) खरीदना चाहते हैं, तो आपको नीचे लिस्टेड डिस्काउंट ऑफर को जरूर चेक करना चाहिए.
ऑफर पर टाटा टियागो पर 10,000 रुपए की नकद छूट दी जा रही है. ये छूट MY2021 मॉडल पर और XZ ट्रिम्स और MY2022 मॉडल पर उपलब्ध है. कार पर एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है – जिसकी कीमत MY2022 मॉडल पर 10,000 रुपए और MY2021 मॉडल पर 15,000 रुपए है. इसके अलावा कार पर 3,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है.
टाटा टियागो पर ये डील्स और डिस्काउंट सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट के लिए हैं, सीएनजी वेरिएंट के लिए फिलहाल कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है. टाटा टिगोर पर भी रुपए की नकद छूट मिल रही है. इसके MY2021 मॉडल के सभी ट्रिम, XZXZ, XZA, XZ+, XZA+ और MY2022 मॉडल के हाई ट्रिम्स पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.
टाटा टिगोर के MY2021 मॉडल पर 15,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस और MY2022 मॉडल पर 10,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस की पेशकश की जा रही है. इसके अलावा कार पर 3,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है. ध्यान दें ये डील्स सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट पर उपलब्ध हैं, सीएनजी वेरिएंट पर नहीं.
टाटा पंच, नेक्सॉन और टिगोर ईवी पर क्या हैं ऑफर
Tata Tigor EV की फिलहाल कोई ऑफीशियल डील और ऑफर पर छूट नहीं मिल रही है. यहां तक कि पंच और अल्ट्रोज के मामले में भी ऐसा ही है – इन कारों पर इस महीने कोई ऑफीशियल छूट उपलब्ध नहीं है. टाटा नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक वेरिएंट – नेक्सॉन ईवी पर भी इस मार्च में कोई डील नहीं है. हालांकि Tata Nexon के ICE वेरिएंट में कुछ ऑफर हैं.
इसके डीजल वेरिएंट पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलता है लेकिन ये ऑफर केवल MY2021 मॉडल पर लागू है. इसके अलावा 3,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट छूट सभी पेट्रोल वेरिएंट पर उपलब्ध है और सभी डीजल वेरिएंट पर 5,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि कोई नकद छूट नहीं दी जा रही है.
टाटा हैरियर पर 20,000 रुपए की नकद छूट मिल रही है लेकिन ये केवल MY2021 मॉडल पर लागू है. इसके अलावा, 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध हैं. टाटा सफारी पर, रुपए की 20,000 रुपए की नकद छूट (केवल MY2021 मॉडल) और 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved