img-fluid

Grasim Industries में बड़ा हादसा टला, मशीन में लगी आग

March 12, 2021

नागदा । आदित्य बिरला समूह (Aditya Birla Group) के नागदा (Nagda) स्थित ग्रेसिम उद्योग में एक बड़ा हाटसा टल गया। उद्योग परिसर में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई गनीमत रही समय रहते आग पर काबू पाया लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।



मिली जानकारी के अनुसार उद्योग के आफ्टर ट्रीटमेंट प्लांट (After Treatment Plant) की 7 नंबर मशीन बेलिंग प्रेस में उपर के हिस्से में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। जिससे कुछ समय के लिए घटना स्थल पर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। आग की सूचना मिलते ही विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तुरंत सुरक्षा विभाग की टीम भी आ गई और कुछ देर में ही आग पर काबू पाया गया, हालांकि आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन बताया जा रहा है कि मशीन की समस्त विद्युत केबल जल गई, जिससे उद्योग प्रबंधन को लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।

शुक्रवार को दिनभर मशीन को तुरुस्त करने का कार्य चलता रहा। उद्योग के विद्युत विभाग की टीम द्वारा मशीन को सुधारा जा रहा है। घटना की पुष्टी उद्योग के जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने की है। इधर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उप संचालक ने अरविंद्र शर्मा ने भी कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिली है और जांच प्रारंभ कर दी गई है।

बड़ा हादसा टला
उद्योग के जिस विभाग में आग लगी वह विभाग 24 घंटे चलता है। बेलिंग प्रेस मशीन पर फायबर की गठान की पेकिंग का कार्य किया जाता है। जिस कारण वहां पर निरंतर दर्जनों श्रमिकों कार्य करते है। गनीमत रही कि आग पर तुरंत काबू कर लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि उद्योग परिसर में कई ज्वनलशील प्रदार्थ गैंस का उपयोग भी होता है।

Share:

  • Ujjain-नहीं खुले कक्षा 9 से 12 तक के शासकीय स्कूल

    Fri Mar 12 , 2021
    उज्जैन । प्रदेशभर में कक्षा 9 से 12 तक के शासकीय स्कूलों को 12 मार्च से तत्काल प्रभाव से प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक खोलने के निर्देश थे। आज शहर और ग्रामीण अंचलों के अनेक स्कूलों में प्रात: 11 बजे तक ताले डले रहे। इसके पिछे का कारण यह बताया गया कि स्कूलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved