• img-fluid

    गैस रिसाव मामले में ग्रेसिम प्रबंधन दोषी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

  • January 30, 2022

    • सुरक्षा व्यवस्था में थी कमी-इंडस्ट्रीयल सेफ्टी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

    नागदा। ग्रेसिम में हुए गैस रिसाव मामले में प्रबंधन के खिलाफ कार्रवार्ई होना तय हो गया है, क्योंकि हाल ही कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट यह खुलासा हुआ है कि दुर्घटना सुरक्षा व्यवस्था में कमी की वजह से हुई। ऐसे में ग्रेसिम प्रबंधन पर कलेक्टर द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गैस रिसाव की घटना के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने 5 जनवरी को ग्रेसिम उद्योग में गैस रिसाव होने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए जांच के लिये एसडीएम नागदा आशुतोष गोस्वामी की अध्यक्षता में जांच दल का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर के सामने पेश की जा चुकी है और रिपोर्ट में फैक्ट्री प्रबंधन को इस घटना के लिए दोषी पाया गया है।


    उद्योग में घटना के दौरान सुरक्षा के इंतजामात नहीं थे, जरुरी सेफ्टी फीचर कि कमी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रबंधक के विरुद्ध इंडस्ट्रियल सेफ्टी एक्ट के तहत कार्यवाई की बात जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कही है। दरअसल हादसे में गैस रिसाव की वजह से 21 लोगों की आंखों में जलन, घबराहट व गले मे खराश की पुष्टि नागदा बीएमओ की एक रिपोर्ट में हुई थी जिसमें 11 साल का एक बच्चा भी शामिल था, सभी फिलहाल स्वस्थ हैं। जांच टीम में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एचके तिवारी, उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अरविंद शर्मा व एसडीएम आशुतोष गोस्वामी शामिल थे।

    दुर्घटना पर एक नजर
    शहर में स्थित ग्रेसिम उद्योग में 5 जनवरी बुधवार शाम 3.30 बजे अचानक गैस का रिसाव हुआ। हवा के साथ साथ देखते ही देखते गैस पूरे क्षेत्र में फैल गई जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। गैस रिसाव के चलते कुछ लोगों को घबराहट वह आंखों में जलन महसूस हुई जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना नहीं होने से स्थानीय प्रशासन घटना के 1 घंटे की देरी से मौके पर पहुंचा था। जवाबदार प्रदूषण विभाग के जिला अधिकारियों को इस बात की जानकारी तक नहीं थी, वहीं औद्योगिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी को देरी से जानकारी मिली थी। दुर्घटना के बाद अचानक शहर के मुख्य मार्गों सहित लगभग पूरा क्षेत्र कोहरे की आगोश में नजर आने लगा था। गैस का रिसाव ग्रेसिम उद्योग के एसिड प्लांट नंबर 1 से मेंटेनेंस कार्य के दौरान हुआ यहां पर मेंटेनेंस कार्य के दौरान एक छोटे से लिकेज को बंद करने के दौरान अचानक सोडियम ट्राईऑक्साइड एसओएक्स ओलिव गैस का रिसाव हुआ था।

    Share:

    इंदौर-उज्जैन रोड पर टोल कंपनी को हटाया, लगाई 20 करोड़ की पेनल्टी

    Sun Jan 30 , 2022
    2024 तक का था ठेका… लेकिन 25 नोटिस के बावजूद सड़क चौपट 6 महीने मरम्मत और डामर की लेयर चढ़ाएंगे,17 करोड़ होंगे खर्च उज्जैन। इंदौर से उज्जैन को जोडऩे वाले तकरीबन 48 किलोमीटर मार्ग पर टोल कंपनी और एमपीआरडीसी की लंबी जद्दोजहद अब जाकर खत्म हुई है। 18 महीने से ठीक तरह से मरम्मत नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved