img-fluid

दादी देखती रह गईं कुत्ते ने दबोची बच्चे की गर्दन, मासूम की दर्दनाक मौत

December 26, 2021

कैनबरा।  क्रिसमस (Christmas) की खुशियों के बीच एक परिवार (family) के ऊपर कयामत टूट पड़ी। गार्डेन (Garden) में खेल रहे एक 5 साल के मासूम बच्चे (innocent children) को खूंखार कुत्ते ने इस कदर काटा (much cut) कि उसकी मौत (Death) हो गई। दादी की आंखों के सामने मासूम पर कुत्ते ने झपट्टा मारा और उसे बुरी तरह काटने लगा। यह दर्दनाक घटना traumatic event)  क्रिसमस से कुछ घंटों पहले ऑस्ट्रेलिया में सामने आई। बच्चा और उसकी दादी ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट के पास बैठे थे। बच्चा वहां जानवरों के साथ खेल रहा था। तभी कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया। कुत्ते (dogs)  ने बच्चे की गर्दन पर हमला करते हुए बुरी तरह काटा। कुत्ते के काटने से बच्चे (children) का बहुत ज्यादा खून निकल गया।  उसे अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, पर वह बच नहीं पाया। कथित तौर पर एक अंग्रेजी बुल-टेरियर अमेरिकी बुलडॉग था। क्वींसलैंड एम्बुलेंस (Queensland Ambulance)के एक प्रवक्ता ने कहा कि बच्चे की गर्दन पर गंभीर चोट थी। बच्चे को जख्मों की वजह से कार्डियक अरेस्ट आया और उसे बचाया नहीं जा सका।


उन्होंने डेली मेल ऑस्ट्रेलिया को बताया कि क्वींसलैंड की बेहतरीन टीम के पैरामेडिक्स ने बच्चे को तत्काल इलाज दिया था। यह टीम दुर्घटनाओं के शिकार लोगों की मदद करने के लिए युद्ध के मैदान की तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं। इस खौफनाक घटना के बाद गोल्ड कोस्ट सिटी काउंसिल के पशु नियंत्रण अधिकारियों ने मौके से दो कुत्तों को पकड़ा है। घटना की जांच जारी है। बता दें कि यूके में कुत्तों की कुछ प्रजातियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसी नस्ल के कुत्तों के ब्रीड को भी अपराध की श्रेणी में रखा गया है। इतना ही नहीं सुरक्षा के लिहाज से इन कुत्तों की बिक्री पर भी बैन है। यह बैन पिट बुल टेरियर, जापानी टोसा, डोगो अर्जेंटीना और फिला ब्राजीलिएरो नस्ल के कुत्तों पर है।

Share:

मुंबई में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए 922 केस

Sun Dec 26 , 2021
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के हालात एक बार फिर से गंभीर होते जा रहे हैं। आर्थिक नगरी मुंबई (Covid19 in Mumbai) में हर दिन से ज्यादा कोविड के मामले दर्ज हो रहे हैं। रविवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 922 मामलो की पुष्टि की गई है। जबकि 24 घंटे में कोरोना संक्रमण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved