img-fluid

मां-बेटे के झगड़े में बोलना दादी को पड़ा भारी, कलयुगी पोते ने सिर पर पत्थर मार कर दी हत्या

February 27, 2023

खंडवा (Khandwa ) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले में एक बेरोजगार पोते ने अपनी ही दादी (grandmother) की हत्या कर दी. पोते के पास कुछ कामकाज नहीं था. बेरोजगारी के चलते हत्यारे युवक का अपने परिवार से अक्सर विवाद होते रहता था. बधुवार दोपहर भी जब युवक अपनी मां से विवाद कर रहा था, तब दादी ने बीच में समझाने की कोशिश की, तो आरोपी ने एक बड़ा पत्थर उठाकर अपनी दादी के सर पर मार दिया, जिससे मृत्यु हो गयी. खंडवा (Khandva) के बोरगांव बुजुर्ग के पास लिंगी फाटा पर रहने वाले एक बेरोजगार युवक (unemployed youth) कालू पिता गोविंद बाबरिया मेघवाल ने अपनी ही बूढ़ी दादी की सर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी.


सिर पर पत्थर मारकर की हत्या
दरअसल आरोपी कालू के पास कोई काम काज नहीं था और वह बेरोजगार (Unemployed) होने के साथ-साथ घर के काम में हाथ भी नहीं बंटाता था. जिसके चलते उसका अपने घर पर आये दिन झगड़ा होते रहता था. बुधवार दोपहर भी आरोपी कालू को उसकी मां ने घर का काम करने को कहा जिस पर कालू और उसकी मां के बीच झगड़ा शुरू हो गया. कालू को पहले तो उसकी एक रिश्तेदार मालू ने समझाने की कोशिश की, तब हत्यारोपी (murderer) कालू ने लकड़ी से उसके साथ मारपीट की. जब कालू नहीं माना तो कालू की 70 साला वृद्ध दादी देवीबाई ने आरोपी को प्यार से समझाने की कोशिश की, जिस पर गुस्सा होकर आरोपी ने एक बड़ा पत्थर उठाकर अपनी दादी के सर पर ही दे मारा. पत्थर लगने से देवीबाई अचेत होकर गिरीं. पत्थर से देवीबाई को गंभीर चोट आई और अधिक खून बहने से वहीं उनकी मृत्यु हो गयी. घटना से घबराकर आरोपी वहां से भाग गया, जिसे पुलिस (Police) ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली.

 

आरोपी अपनी मां से कर रहा था झगड़ा
घटना की सूचना मिलने पर पंधाना थाना प्रभारी रामप्रसाद यादव, बोरगांव चौकी प्रभारी रमेश गवले, एफएसएल अधिकारी मकवाना, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट गणेश पाटीदार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बोरगांव चौकी प्रभारी रमेश गवले ने बताया कि कालू के खिलाफ मारपीट और हत्या की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.

खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि लिंगी फटा के समीप एक वृद्धा की अपने पोते के द्वारा ही पत्थर मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था. इस घटना का कारण ये है कि आरोपी अपनी मां से विवाद कर रहा था. जिसके बाद मृतक वृद्धा जो की उसकी दादी हैं उन्होंने उसको टोका, जिसके बाद नाराज होकर आरोपी ने अपनी दादी के ऊपर पत्थर फेंक दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Share:

पहले आग खोजी, फिर परमाणु बम, अब अगले दशक में क्या खोज करेगा इंसान?

Mon Feb 27 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। रूस-यूक्रेन की जंग ((Russia Ukraine War) के बीच परमाणु युद्ध (Nuclear War) की आशंका भी पैदा हो गई है. इस आशंका ने हमें 1945 में जापान पर किए गए अमेरिका के परमाणु हमले (Nuclear Attack) की याद तो दिलाई ही है, साथ में उस शख्स के बारे में भी सोचने को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved