• img-fluid

    लीगल लड़ाई में दादी ने किया था अमीषा को सपोर्ट, अपने ही पिता पर ठोका था केस

  • September 04, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । ‘गदर-2’ फेम एक्ट्रेस (actress) अमीषा पटेल ने अपने करियर (career) की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के जरिए की थी। अपने करियर में ‘गदर एक प्रेम कथा’, ‘मंगल पांडे’, ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ जैसी कई हिट (Hit) फिल्में दे चुकीं अमीषा पटेल वर्क फ्रंट (work front) के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक वक्त पर खूब सुर्खियों में रही हैं। पैसों के लिए अमीषा पटेल ने एक बार अपने ही पिता पर केस ठोक दिया था।


    जब अमीषा पटेल ने ठोका अपने ही पिता पर केस
    अमीषा पटेल के पिता बॉलीवुड करियर में उनके लिए किसी गाइड की तरह रहे और एक वक्त पर वह उनके मैनेजर भी हुआ करते थे। हालांकि दोनों के बीच बहुत प्यार भरा रिश्ता था लेकिन साल 2004 के बाद चीजें बिगड़ने लगीं। यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कथित तौर पर अमीषा पटेल ने दावा किया कि उनके पिता ने उनके (अमीषा के) पैसों को मिस-मैनज किया है।

    अमीषा पटेल ने कहा- मुझे शर्म क्यों आनी चाहिए…
    अमीषा पटेल ने अपने पिता पर आरोप लगाया कि उन्होंने पैसों को गलत ढंग से हैंडल किया, उनके तकरीबन 12 करोड़ रुपयों का गलत इस्तेमाल किया। इसके बाद अमीषा ने अपने पिता को कोर्ट में घसीट लिया और वह पैसा वापस करने की बात कही। इस बारे में HT के साथ बात करते हुए अमीषा पटेल ने कहा, “मुझे शर्म क्यों आनी चाहिए? मेरा पैसा किसी और का नहीं सिर्फ मेरा है, और मेरे माता-पिता को भी मुझसे मेरा पैसा लेने का अधिकार नहीं है।”

    लीगल लड़ाई में दादी ने किया था अमीषा को सपोर्ट
    अमीषा पटेल ने बताया कि यहां तक कि उनकी दादी मां भी इस मामले में उन्हें सपोर्ट कर रही थीं। वजह यह थी कि उनके मुताबिक उनकी दादी मां को भी उनके माता-पिता ने बेवकूफ बनाया था। बता दें कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर – एक प्रेम कथा’ ब्लॉकबस्टर हिट थी और अब इस फिल्म के सीक्वल ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हाल ही में फिल्म कमाई के मामले में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई है।

    Share:

    खामोश हो गई चंद्रयान-3 मिशन की काउंटडाउन वाली आवाज, इसरो की वैज्ञानिक वलारमथी का निधन

    Mon Sep 4 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । इसरो (ISRO) की एक वैज्ञानिक वलारमथी का निधन हो गया. उन्होंने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) मिशन में काउंटडाउन (countdown) को आवाज दी थी. वलारमथी का निधन हृदय गति (death heart rate) रुकने से हुआ है. इसरो ने शनिवार को कहा कि चंद्रमा पर प्रज्ञान रोवर को निष्क्रिय कर दिया गया है. अंतरिक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved