• img-fluid

    YRKKH में दादी सा की शैतानी चाल का होगा खुलासा

  • May 25, 2024

    मुंबई (Mumbai)। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (‘What is this relationship called?) में इन दिनों जबरदस्त इमोशनल ड्रामा दखने को मिल रहा है। राजन शाही (Rajan Shahi) के इस शो की बदौलत रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला और गर्विता साधवानी दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुके हैं। अभिरा को अरमान से प्यार है, लेकिन वह अब रूही से शादी कर रहा है।

    ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काफी ड्रामा चल रहा है क्योंकि पोद्दार और गोयनका के बीच लड़ाई हो जाती है। अरमान और रूही की सगाई पर मनीष को जबरदस्त झटका लगता है। वहीं तलाक के बाद अभिरा-अरमान की किस्मत नया मोड़ लेने वाली है। इतना ही नहीं दादी सा की भी पोल खुलने वाली है।



    ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में हम अभिरा को वेडिंग प्लानर बनते देखेंगे। हैरान करने वाली बात तो ये है कि अरमान और रूही की शादी अभिरा प्लान करने वाली है। वह पोद्दार के घर वापस आ जाएगी क्योंकि वह अरमान और रूही की शादी करने वाली है। इस सो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर धूम मचा राह है। इस शो में आपको अरमान-अभिरा के बीच छोटी-बड़ी लड़ाई देखने को मिलने वाली है। खैर, अभीरा के पोद्दार हाउस में वापस आने से आतिशबाजी होना तो तय है।

    अभीरा और दादी सा का अरमान और रूही की शादी के पहले आमना-सामना होगा। उनके बीच एक खतरनाक बहस होगी, जिस के बाद वह गुस्से में परिवार वालों के सामने सब कुछ बताएगी कि कैसे उसने माधव और विद्या की शादी को बचाने के लिए अभीरा को अदालत में झूठ बोलने के लिए कहा था। ये सब बात विद्या सुन लेगी और उसे दादी सा की शैतानी चाल का पता चल जाएगा। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा और अरमान का तलाक किस वजह से हुआ उसका भी खुलासा होने वाला है।

    वहीं अब विद्या का मन बदल जाएगा और वह जल्द ही अभिरा और अरमान के लिए शिपिंग शुरू कर देंगी। वो रूही और अरमान की शादी रोकने के लिए नया प्लान बनाती है और अभिरा को अपनी बहू के रूप में घर लेकर आने वाली है, लेकिन वह अरमान और रूही की शादी के बारे में सबसे पहले बातचीत शुरू करने वाली भी हैं। शो में एक बार फिर अरमान-अभिरा एक होने वाले हैं।

    Share:

    गाजा में इजरायली सेना को तीन बंधकों के शव मिले, 100 लोग अभी भी हमास की कैद में

    Sat May 25 , 2024
    तेल अवीव: इजराइल की सेना (Israeli army) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल सात अक्टूबर को मारे गए तीन और बंधकों के शव (bodies) रात को गाजा (Gaza) से बरामद किए गए। संयुक्त राष्ट्र (UN) की शीर्ष अदालत ने इस बारे में नियम बनाने की तैयारी कर ली है कि क्या इजराइल को अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved