देश

ओवैसी के घर नेम प्लेट पर पोती कालिख, इजरायल के समर्थन में चिपकाए पोस्टर

नई दिल्ली (New Delhi)। एआईएमआईएम प्रमुख (AIMIM chief ) और हैदराबाद से सांसद (Hyderabad MP) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के घर के बाहर कुछ बदमाशों ने उनके नेम प्लेट पर कालिख पोत (Soot stains on name plate) दी और इजरायल के समर्थन में पोस्टर चिपका दिए। इससे क्षुब्ध हैदराबाद सांसद ने दिल्ली पुलिस के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को भी निशाने पर लिया। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्याही साफ करने के साथ ही पोस्टर हटा दिए। एक अधिकारी ने बताया कि हमारे पहुंचने से पहले पोस्टर लगाने वाले वहां से जा चुके थे। ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेते समय ‘जय फलस्तीन’ कहे जाने पर अन्य सांसदों ने आपत्ति जताई थी।


ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘कुछ अज्ञात बदमाशों ने आज मेरे घर पर काली स्याही से हमला किया। अब मैं गिनती ही भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित आवास को कितनी बार निशाना बनाया गया। जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है तो वे बेबस बनकर खड़े रहे।’

ओवैसी ने अपनी पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को टैग करते हुए कहा, ‘आपके होते हुए ऐसा हो रहा है। कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरे घर को निशाना बनाने वाले दो कौड़ी के गुंडों से कहना चाहता हूं, इससे मुझे डर नहीं लगता। सावरकर जैसी कायरतापूर्ण हरकतें बंद करो और मेरा सामना करने के लिए हिम्मत जुटाओ। स्याही फेंकने या पत्थर फेंकने के बाद भाग मत जाना’

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार चार से पांच लोग नई दिल्ली स्थित 34 अशोक रोड स्थित ओवैसी के आवास पर पहुंचे और रात करीब नौ बजे घर के गेट और दीवार पर तीन पोस्टर चिपका दिए। पोस्टरों पर ‘भारत माता की जय’, ‘मैं इजरायल के साथ हूं’ और ‘ओवैसी को निलंबित किया जाना चाहिए’ जैसे नारे लिखे हुए थे। पुलिस ने कहा कि ऐसा करने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

CJI बोले- सोशल मीडिया का अक्सर शिकार होते हैं जज, यहां हर नागरिक पत्रकार

Fri Jun 28 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत के प्रधान न्यायाधीश (Chief Justice of India- CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने गुरुवार को सोशल मीडिया (Social Media) को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि हां, सोशल मीडिया (Social Media) में एक समस्या है, क्योंकि यहां हर नागरिक एक पत्रकार (Every citizen journalist) है, जिसके पास एक नजरिया […]