इंदौर (Indore)। भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (Prime Minister Pushpa Kamal Dahal Prachanda) का आज इंदौर आगमन पर भव्य स्वागत एयरपोर्ट पर किया गया, जिसमें कथक सहित भगोरिया, ढोल-ताशे व अन्य 200 से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित अन्य मंत्री अगवानी के लिए मौजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री खजुराहो जाकर शाम को फिर इंदौर लौटेंगे और रात्रिभोज भी नेपाली प्रधानमंत्री के सम्मान में देंगे।
केसरिया ध्वजों के साथ 200 से अधिक विभिन्न कलाकारों ने इंदौरी शैली में नेपाली प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पूरे एयरपोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया। वंदनवार, रेड कारपेट बिछाया गया था। नेपाली समुदाय के लोगों को भी आमंत्रित किया गया। जानी-मानी नृत्यांगना रागिनी मक्खर ने साथी कलाकारों के साथ कथक नृत्य की प्रस्तुति दी, तो 100 से अधिक आदिवासी भगोरिया कलाकार पहुंचे और 55 ढोल-ताशा पार्टी के कलाकार भी शामिल रहे। कल से इसकी रिहर्सल चल रही थी और आज सुबह आगमन से पहले भी जारी रही। एयरपोर्ट पर हालांकि अन्य हवाई यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
बेटी गंगा सहित कई हस्तियां भी साथ
नेपाली प्रधानमंत्री के साथ उनकी बेटी गंगा दहल भी इंदौर आई हैं। वहीं उनके साथ नेपाली विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्तमंत्री डॉ. प्रकाश शरण महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल सहित अन्य हस्तियां मौजूद रहीं।
सारे विभागों में कामकाज ठप, अगवानी में अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
बीते दो-तीन दिनों से नेपाली प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में सारे विभाग जुटे हैं। पुलिस, प्रशासन, निगम, प्राधिकरण सहित अन्य विभागों में कामकाज भी लगभग ठप रहा और अधिकारियों की ड्यूटी एयरपोर्ट से लेकर उज्जैन जाने, इंदौर की होटल मैरिएट सहित ट्रेंचिंग ग्राउंड से लेकर कल लौटते वक्त टीसीएस-इन्फोसिस कैम्पस व अन्य जगह लगाई है। वहीं बिजली कम्पनी भी अलर्ट मोड पर रहेगी, ताकि उन स्थानों पर बिजली गुल ना हों जहां नेपाली प्रधानमंत्री का आगमन होगा। आज इंदौर आकर श्री दहल उज्जैन रवाना होंगे और महाकालेश्वर के दर्शन के बाद दोपहर 1 बजे लौटेंगे। फिर उनकी राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ बैठक होगी।
नेपाली प्रधानमंत्री के भाषांतरण का जिम्मा इंदौर की कम्पनी को सौंपा
नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड आज और कल इंदौर-उज्जैन दौरे पर रहेंगे। लिहाजा भाषांतरण की सेवा प्रदान करने का जिम्मा इंदौर की ही कम्पनी वर्ड डीलर्स प्रा.लि. को सौंपा गया है। उक्त कम्पनी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रही है और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे बड़े आयोजनों में भी भाषांतरण की सेवाएं देती आई है। कम्पनी को पिछले दिनों ही इंग्लैंड में चेंज मेकर कम्पनी के रूप में भी पहचान मिली है। कम्पनी की एमडी विनिता राज, जो कि इंदौर में ही हैं, उनके मुताबिक यह प्रतिष्ठा की बात है कि इस महत्वपूर्ण दौरे में भाषांतरण की जिम्मेदारी उनकी कम्पनी को मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved