पटना । मां जानकी की जन्मस्थली (Birthplace of Maa Janaki) पुनौरा धाम में (In Punaura Dham) भव्य मंदिर (Grand Temple) का निर्माण कराया जाएगा (Will be Constructed) । अयोध्या में भव्य राम मंदिर के बाद अब मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भव्य मंदिर बनाने और इस क्षेत्र को विकसित करने की मुहिम तेज हो गई है। इस मुहिम में सरकार के साथ आम लोग भी आगे आने लगे हैं।
हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी जिला के पुनौरा धाम मंदिर परिसर में करीब 72 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया है। भाजपा कार्यसमिति के सदस्य प्रभात कुमार मिश्रा ने दावा किया कि अयोध्या की तर्ज पर बिहार के सीतामढ़ी में मां जानकी का भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से मां जानकी का भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा तथा पुनौरा धाम का विकास होगा। इससे पर्यटको की संख्या भी बढ़ेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
सीतामढ़ी जिले के पुनौरा गांव में मां जानकी जन्मभूमि मंदिर है, जिसे पुनौरा धाम के नाम से भी जाना जाता है। पर्यटन विभाग द्वारा माता सीता के जन्मभूमि को आदर्श धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है। इसमें पुनौरा धाम में विशाल द्वार, परिक्रमा पथ, सीता वाटिका, लव कुश वाटिका, मंडप और पार्किंग जैसी कई सुविधाएं तैयार की जाएंगी।
भाजपा नेता प्रभात कुमार मिश्रा राजनीति की चर्चा करते हुए कहते हैं कि सीतामढ़ी लोकसभा सीट 1999 में भाजपा के हिस्से नहीं आई थी, लेकिन इस बार सीतामढ़ी की आम जनता की आकांक्षा है कि इस सीट से भाजपा चुनाव लड़े। भाजपा कार्यकर्ता यहां तैयारी भी कर चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved