नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में है. मुकाबले में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (CSK captaincy Ruturaj Gaikwad) करेंगे, वहीं फाफ डु प्लेसिस आरसीबी (RCB captaincy Faf du Plessis) की कमान संभालेंगे.
आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का लगा वाला है. सबसे पहले अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का परफॉर्मेंस होता है. अक्षय कुमार ने भूलभुलैया और देसी बॉयज जैसी हिट फिल्मों के गानों पर परफॉर्मेंस दिया. फिर मोहित चौहान, एआर रहमान और बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने भी अपने गानों से फैन्स का दिल जीता है.
पांच बार की चैम्पियन और पिछली बार की विजेता चेन्नई टीम की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर है. दूसरी ओर आरसीबी पहली बार IPL खिताब पर कब्जा करने के लिए अपनी ताकत झोंकेगी. सीएसके और आरसीबी की टीमें आईपीएल में अब तक 31 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान चेन्नई ने 20 मुकाबले जीते, जबकि बेंगलुरु ने 10 में जीत हासिल की. एक मैच बेनतीजा रहा.
इस मैच के जरिए न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते है. कॉन्वे की अनुपस्थिति में रवींद्र पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. वहीं, मध्यक्रम में रचिन के हमवतन डेरिल मिचेल होंगे. अनुभवी अजिंक्य रहाणे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. चेन्नई की ताकत उसके हरफनमौला और स्पिनर हैं जो चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर कहर बरपा सकते हैं. रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, महीश तीक्ष्णा की गेंदबाजी यहां बेहद असरदार साबित होगी. सीएसके के पास दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज भी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved