महिदपुर रोड। जैन समाज के धार्मिक आयोजन के दौरान बुधवार को आचार्य देवेश नित्यसेन सूरीश्वरजी एवं साधु-साध्वी मंडल की निश्रा में अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा में ढोल नगाड़े हाथी-घोडे, फूलों की बौछार आकर्षण का केंद्र रही। पोरवाल, माहेश्वरी, ब्राह्मण, राजपूत, सिख, पंजाबी, राठौड,़ मीणा व मुस्लिम समाजजनों द्वारा स्वागत किया। मुख्य मार्ग पर शोभायात्रा के वापस लौटने पर धर्म सभा में आचार्य के मंगलाचरण के बाद आपने कहा आज का दिन जैन स माज के लिये गौरवशाली है।
आयोजन में प्रदेश भाज पा उपाध्यक्ष विधायक बहादुर सिंह चौहान ने उपस्थित हो कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रतिष्ठा महोत्सव में विभिन्न शहरों व गांवों के 50 से अधिक श्रीसंघों ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया।धार्मिक भक्ति का लाभ रमेश चंद, राजेश कुमार मनोज कुमार, अजीत राहुल, बोथरा परिवार ने लाभ लिया। जानकारी जैन समाज को मीडिया प्रभारी सचिन भं डारी ने दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved